Delhi Crime: (विमल कौशिक, नई दिल्ली) दिल्ली पुलिस का वांछित बदमाश सोनू मटका मारा गया है। पुलिस एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई। आरोपी दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में हुए डबल मर्डर के मामले में फरार था। दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोनू मटका गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी और पुलिस टीमों में मेरठ के बागपत रोड पर करीब 12 राउंड फायरिंग हुई। सोनू ने दिल्ली में चाचा-भतीजा की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के फरार होने के बाद उस पर 50 हजार का इनाम रखा था।
यह भी पढ़ें:Namo Bharat से दिल्ली टू मेरठ सिर्फ इतने मिनट में, इन दो स्टेशनों के बीच ट्रायल रन शुरू
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता चला था कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के टीपी नगर इलाके में छिपा है। पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें यूपी एसटीएफ की मदद भी ली गई। शनिवार अलसुबह इलाके की घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान सोनू मटका ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। कई राउंड की फायरिंग हुई, इसी दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
50 हज़ार का इनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर। यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया सोनू मटका। मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र इलाके में हुई मुठभेड़। हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था मटका।@Cop_RK pic.twitter.com/h6GlRRsJjJ
---विज्ञापन---— Sunil Pandey (@aviral_sunil) December 14, 2024
पैर छुए और मार दी थी गोली
आरोपी ने 31 अक्टूबर की रात दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना इलाके की बिहारी कॉलोनी में डबल मर्डर किया था। 16 वर्षीय ऋषभ और उसके चाचा 40 वर्षीय आकाश उर्फ छोटू का मर्डर हुआ था। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ सोनू मटका की तलाश शुरू की थी। लेकिन आरोपी का पुलिस को सुराग नहीं लग सका था। वारदात में एक नाबालिग की भूमिका भी सामने आई थी। जिस समय मर्डर किया, उस समय छोटू और उसका भतीजा घर के बाहर खड़े होकर त्योहार मना रहे थे। आरोपी वहां स्कूटी लेकर पहुंचे थे। वारदात से पहले मटका ने आकाश के पैर छुए, इसके बाद गोली मार दी थी। बाद में भतीजे ऋषभ पर फायरिंग की थी। दोनों की मौके पर मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:UP के 30 और बिहार के 10 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?