---विज्ञापन---

हाशिम बाबा गैंग का बदमाश सोनू एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का इनामी डबल मर्डर में वांछित

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस का वांछित सोनू मटका एनकाउंटर में मारा गया है। दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया था। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। मटका हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 14, 2024 11:08
Share :
Sonu Matka

Delhi Crime: (विमल कौशिक, नई दिल्ली) दिल्ली पुलिस का वांछित बदमाश सोनू मटका मारा गया है। पुलिस एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई। आरोपी दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में हुए डबल मर्डर के मामले में फरार था। दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोनू मटका गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी और पुलिस टीमों में मेरठ के बागपत रोड पर करीब 12 राउंड फायरिंग हुई। सोनू ने दिल्ली में चाचा-भतीजा की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के फरार होने के बाद उस पर 50 हजार का इनाम रखा था।

यह भी पढ़ें:Namo Bharat से दिल्ली टू मेरठ सिर्फ इतने मिनट में, इन दो स्टेशनों के बीच ट्रायल रन शुरू

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता चला था कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के टीपी नगर इलाके में छिपा है। पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें यूपी एसटीएफ की मदद भी ली गई। शनिवार अलसुबह इलाके की घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान सोनू मटका ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। कई राउंड की फायरिंग हुई, इसी दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पैर छुए और मार दी थी गोली

आरोपी ने 31 अक्टूबर की रात दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना इलाके की बिहारी कॉलोनी में डबल मर्डर किया था। 16 वर्षीय ऋषभ और उसके चाचा 40 वर्षीय आकाश उर्फ छोटू का मर्डर हुआ था। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ सोनू मटका की तलाश शुरू की थी। लेकिन आरोपी का पुलिस को सुराग नहीं लग सका था। वारदात में एक नाबालिग की भूमिका भी सामने आई थी। जिस समय मर्डर किया, उस समय छोटू और उसका भतीजा घर के बाहर खड़े होकर त्योहार मना रहे थे। आरोपी वहां स्कूटी लेकर पहुंचे थे। वारदात से पहले मटका ने आकाश के पैर छुए, इसके बाद गोली मार दी थी। बाद में भतीजे ऋषभ पर फायरिंग की थी। दोनों की मौके पर मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:UP के 30 और बिहार के 10 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 14, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें