विमल कौशिक
Police Rescued The Kidnapped Child In Just 7 Hours: दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके से अपह्रत हुए बच्चे को पुलिस ने महज 7 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। किडनैपिंग के इस सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए सराय रोहिल्ला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फिरौती कॉल के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और अपहरण में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले को पुलिस ने मोबाइल टावर डंप डेटा की मदद से सुलझाया। आपको बताते है क्या है मोबाइल टावर का डंप डेटा…
मोबाइल टावर डंप डेटा
तीन लाख फिरौती की थी मांग
19 दिसंबर को सुनील कुमार निवासी (शास्त्री नगर) ने दिल्ली पुलिस अपने 7 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर आरोपियों ने कॉल कर झंडेवालान मंदिर के पास 3 लाख की फिरौती देने के लिए कहा। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला और पीड़ित बच्चे को बचाने के लिए कई टीमें गठित कीं।
यह भी पढ़े: मुंबई लोकल ट्रेन का जोखिम भरा सफर,
जांच के दौरान सौ से ज्यादा फुटेज किए चेक
जांच के दौरान पुलिस टीम ने किडनैपर तक पहुंचने के लिए कई सुराग तलाशे और सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसी दौरान एक सीसीटीवी में पुलिस को एक बाइक की फोटो कैप्चर हो गई, जिस बाइक पर किडनैपर बच्चे को लेकर जा रहे थे। यह इलाका ओल्ड राजेंद्र नगर का था। इसके बाद इलाके के सभी मोबाइल टावरों का भी डंप डेटा चेक किया गया, जिससे पुलिस को किडनैपर की लोकेशन का पता लगा। पुलिस तत्काल उस लोकेशन पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े: Punjab: किसानों के लिए मिसाल बने हरविंदर सिंह,
बजाज डिस्कवर बाइक की बरामद
पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन पर छापेमारी कर पीड़ित प्रणब को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके से बरामद कर आरोपी शिवम पाल और दीपक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह किडनैपिंग की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर मामले को सुलझा लिया गया और पीड़ित बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया। आरोपी व्यक्तियों की निशानदेही पर बजाज डिस्कवर बाइक DL10SE3283 भी बरामद कर ली गई है। बच्चे के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।