Delhi Police Namaz Inderlok Viral Video : दिल्ली के इंद्रलोक में जुमे की नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारने के मामले में पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी द्वारा नमाजियों को लात मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने आ गए हैं।
इंद्रलोक में कुछ लोग बीच सड़क पर बैठकर जुमे की नमाज पढ़ रहे थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी आया और उसने नमाज अदा कर रहे युवकों को लात मारते हुए उन्हें सड़क से हटाने की कोशिश की। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क पर भीड़ जुट गई और विरोध करने लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और तूल पकड़ लिया।
यह भी पढे़ं : कौन है धर्मेंद्र, जिसे पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड में किया गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड
इसे लेकर कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। इसके बाद डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश देते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। उन्होंने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की।
देश भर में 6 लाख मस्जिदों के बावजूद सड़क जाम करके नमाज़ अदा करना कौन सी समझदारी है?
इस मामले में मेरा पूरा समर्थन @DelhiPolice के साथ है। पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया है।
— Raja Singh (Modi Ka Parivar) (@TigerRajaSingh) March 8, 2024
भाजपा विधायक ने दिल्ली पुलिस का किया समर्थन
तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली पुलिस समर्थन किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि देश भर में 6 लाख मस्जिदों के बाद भी सड़क जाम करके नमाज अदा करना कौन सी समझदारी है? इस मामले में दिल्ली पुलिस के साथ मेरा पूरा समर्थन है। पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया है।
अमित शाह की दिल्ली पुलिस का motto है
शांति सेवा न्याय
पूरी शिद्दत से काम पर हैं pic.twitter.com/GqeYTVYa9N
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 8, 2024
यह भी पढे़ं : कौन हैं विधायक इरफान अंसारी? बचपन से ही भोलेनाथ के भक्त, महाशिवरात्रि पर रखा उपवास
सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली पुलिस पर बोला हमला
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एक्स पर वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है। शांति सेवा न्याय पूरी शिद्दत से काम पर हैं।
इंद्रलोक दिल्ली में नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन सवाल अब भी वही है कि एैसा पुलिसकर्मी जिनका सांप्रदायिक चेहरा कैमरे में कैद है उस पर सुसंगत धाराओं में FIR कब दर्ज होगी ??@DelhiPolice आप तो राजधानी की पुलिस हैं, आपको तो…
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) March 8, 2024
यह भी पढे़ं : Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी List
कांग्रेस सांसद ने पुलिसकर्मी पर केस दर्ज करने की डिमांड की
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सस्पेंड पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इंद्रलोक दिल्ली में नमाज पढ़ते हुए युवकों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन सवाल अब भी वही है कि ऐसा पुलिसकर्मी जिनका सांप्रदायिक चेहरा कैमरे में कैद है, उस पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर कब दर्ज होगी। दिल्ली पुलिस तो राजधानी की पुलिस है, आपको तो बड़ी लकीर खींचनी चाहिए।