---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के 160 पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मामले दर्ज, इनमें से 60 बजा रहे हैं ड्यूटी; RTI में खुलासा

Delhi Police: दिल्ली में पिछले साढ़े पांच साल में 106 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें से 60 पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो अभी भी ड्यूटी पर तैनाता हैं। आपराधिक मामलों के आरोपों में सबसे ज्यादा मामले रेप के हैं। रेप के आरोपों का सामना कर रहे पुलिसकर्मियों की संख्या 63 है। सूचना […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Aug 21, 2023 07:27
Delhi Police, criminal case against police, Rape Cases Against jawans, delhi policemen suspended

Delhi Police: दिल्ली में पिछले साढ़े पांच साल में 106 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें से 60 पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो अभी भी ड्यूटी पर तैनाता हैं। आपराधिक मामलों के आरोपों में सबसे ज्यादा मामले रेप के हैं। रेप के आरोपों का सामना कर रहे पुलिसकर्मियों की संख्या 63 है। सूचना का अधिकार (RTI) के तहत आरटीआई कार्यकर्ता जीशान हैदर ने इस संबंध में सवाल पूछे थे।

जानकारी के मुताबिक, रेप के आरोपी पुलिसकर्मियों में से सिर्फ 63 जवानों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोर्ट में एक भी दोषी साबित नहीं हुआ। कुल 7 आरोपी बरी हो चुके हैं, जबकि कुछ आरोपियों ने अग्रिम जमानत ले ली। दी गई जानकारी के मुताबिक, कुछ आरोपियों ने पीड़ित पक्ष से बात कर समझौता कर लिया, जबकि कई अन्य मामले कोर्ट में हैं।

---विज्ञापन---

साढ़े पांच साल में 312 जवान सस्पेंड

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, साढ़े पांच सालों में कुल 312 पुलिसकर्मियों को लापरवाही समेत अन्य कारणों से सस्पेंड भी किया गया। सबसे ज्यादा दिल्ली वेस्ट में सस्पेंशन की कार्रवाई हुई। यहां 145 जबकि आउटर जिले में 72, उत्तरी जिले में59 और PCR यूनिट में 23 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।

आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, आंकड़ों में सामने आया है कि जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनमें से 60 पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी पर तैनात हैं। बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता ने RTI के तहत पूछा था कि जनवरी 2018 से 15 जून 2023 तक दिल्ली पुलिसकर्मियों पर कितने केस दर्ज किए गए? कितने पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई? कितनों को सस्पेंड किया गया, जबकि कितने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच चली?

---विज्ञापन---

First published on: Aug 21, 2023 07:20 AM

संबंधित खबरें