नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मेट्रो में पॉकेटमारी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तीनों चलती ट्रेन में टारगेट कर पहले पीड़ित को घेर लेती थी। फिर ध्यान भटकाकर उसके पर्स, बैग आदि में से सामान चोरी कर लेती थीं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बैग से आभूषण किए थे चोरी
आरोपी तीनों महिलाएं आनंद पर्वत इलाके की फरीदपुरी की रहने वाली हैं। मेट्रो पुलिस से 1 अप्रैल को महिला ने अपने बैग से सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायत की। घटना करोल बाग से राजीव चौक के बीच चलती मेट्रो में हुई थी।
भीड़भाड़ में ध्यान भटकाकर करती थी वारदात
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीन संदिग्ध महिलाओं का पता चला। जिसके बाद तीनों महिलाओं को धर-दबोचा। महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को अपना शिकार बनाती थी। पुलिस तीनों महिलाओं का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें