---विज्ञापन---

Viral Video: ‘भूल भुलैया’ फिल्म वाली ‘मंजुलिका’ के गेटअप में मेट्रो में दिखी युवती, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक युवती विद्या बालन और अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की कैरेक्टर मंजुलिका के गेटअप में दिख रही है। वायरल वीडियो मेट्रो के अंदर का है। कुछ लोग मंजुलिका के गेटअप में देखकर डर गए तो कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। वीडियो […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 24, 2023 11:57
Share :
Manjulika

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक युवती विद्या बालन और अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की कैरेक्टर मंजुलिका के गेटअप में दिख रही है। वायरल वीडियो मेट्रो के अंदर का है। कुछ लोग मंजुलिका के गेटअप में देखकर डर गए तो कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। वीडियो नोएडा सेक्टर 148 के मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है।

बता दें कि भूल भुलैया में विद्या बालन का निभाया गया मंजुलिका वाला कैरेक्टर काफी दमदार था। फिल्म के रिलीज होने के काफी दिनों बाद तक लोगों के दिमाग में मंजुलिका का किरदार याद रहा। जब हम बॉलीवुड में थ्रिलर या हॉरर फिल्मों के बारे में सोचते या फिर बात करते हैं तब मंजुलिका का जिक्र होता है।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/CnwvLbasovF/?utm_source=ig_web_copy_link

अब सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंजुलिका बनकर मेट्रो में बैठे लोगों से मजाक करती नजर आ रही है। वीडियो में आप मंजुलिका के वेश में युवती को मेट्रो के डिब्बे में टहलते हुए देख सकते हैं। पूरे चेहरे पर बिखरे बालों और मेकअप से वह डिब्बे में बैठे लोगों को डराना चाहती थी।

---विज्ञापन---

वीडियो में कुछ लोग मंजुलिका से एक्टिंग से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर उसने इस एक्टिंग को किसी थियेटर में मंच पर किया होता, तो वह एक अच्छी अभिनेत्री होती। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं सोच रहा हूं कि वह सुरक्षा जांच से कैसे बच गईं?

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 24, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें