---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से हड़कंप, उल्टियां-दस्त लगने से बीमार पड़े 200 लोग पहुंचे अस्पताल

Delhi Kuttu Atta News: दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार पड़ गए हैं. उल्टियां और दस्त लगने से करीब 200 लोग बीमार पड़ गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया गया. खाद्य विभाग को मामले की जानकारी दी गई है, जिन्होंने जांच भी शुरू कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 23, 2025 11:24
BJRM Hospital | Kuttu Atta | Delhi
अस्पताल की ओर से मरीजों की हालत का अपडेट दिया गया है.

Kuttu Atta News: दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने के बाद हड़कंप मच गया है. जहांगीरपुरी, महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाके में 150 से 200 लोग बीमार पड़ गए हैं. उल्टी और दस्त लगने पर वे अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन मरीजों की हालत स्थिर है, लेकिन BJRM अस्पताल ने अपडेट दिया है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. उल्टियां और दस्त लगने से हालत खराब हुई थी, लेकिन अब वे ठीक हैं.

सुबह करीब 6 बजे की घटना

उत्तर-पश्चिम जिला DCP के अनुसार, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया है. फूड विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है. 23 सितंबर की सुबह करीब 6:10 बजे थाना जहांगीरपुरी को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी महसूस कर रहे हैं. उल्टियां और दस्त लगी हुई हैं. लोगों ने दुकानदार को घेरा हुआ है.

---विज्ञापन---

BJRM अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर सहित कई इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे. मरीजों को दवाई दे दी गई है और अब सभी की हालत स्थिर है. कोई भी मामला गंभीर नजर नहीं आया है.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 23, 2025 09:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.