Kuttu Atta News: दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने के बाद हड़कंप मच गया है. जहांगीरपुरी, महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाके में 150 से 200 लोग बीमार पड़ गए हैं. उल्टी और दस्त लगने पर वे अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन मरीजों की हालत स्थिर है, लेकिन BJRM अस्पताल ने अपडेट दिया है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. उल्टियां और दस्त लगने से हालत खराब हुई थी, लेकिन अब वे ठीक हैं.
सुबह करीब 6 बजे की घटना
उत्तर-पश्चिम जिला DCP के अनुसार, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया है. फूड विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है. 23 सितंबर की सुबह करीब 6:10 बजे थाना जहांगीरपुरी को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी महसूस कर रहे हैं. उल्टियां और दस्त लगी हुई हैं. लोगों ने दुकानदार को घेरा हुआ है.
BJRM अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर सहित कई इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे. मरीजों को दवाई दे दी गई है और अब सभी की हालत स्थिर है. कोई भी मामला गंभीर नजर नहीं आया है.