Honey Trap Delhi : हनी ट्रैप में फंसकर कई लोग लाखों गवां चुके हैं। कई लोग इस कदर परेशान हुए कि अपनी जान तक दे दी। इसी बीच अब महाराष्ट्र के मुंबई से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के रहने वाले एक बुजुर्ग को एक महिला ने इस कदर फंसाया कि उसने लाखों रुपये गवां दिए। इसी बीच बुजुर्ग को महिला की जब सच्चाई पता चली तो वह पुलिस के पास पहुंच गया और FIR दर्ज करवा दी।
मामला दिल्ली के बुजुर्ग से जुड़ा हुआ है। बुजुर्ग अपनी पत्नी और बहू के साथ रहता है। साल 2015 में ही उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही वह अकेला रह रहा था और अकेलेपन से परेशान था। इसी बीच एक महिला ने उसे सुझाव दिया कि क्यों न वह किसी महिला के साथ रिलेशन में रहे। बुजुर्ग तैयार हुआ तो महिला ने एक लड़की का नंबर दे दिया।
बुजुर्ग को पसंद आई मुंबई की मीरा
रेशमा नाम की महिला ने बुजुर्ग को कुछ महिलाओं की तस्वीरें दीं और उनके साथ मुलाकात करवाई लेकिन बुजुर्ग को जो चाहिए था वो मिल नहीं पाया। दरअसल, बुजुर्ग शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। मार्च 2023 में रेशमा ने मीरा नाम की लड़की की फोटो भेजी। यह लड़की बुजुर्ग को तुरंत पसंद आ गई। मीरा मुंबई के मालवानी में रहती है और शादीशुदा है।
शारीरिक संबंध के बाद बढ़ी डिमांड
मई महीने में मीरा से मिलने के लिए बुजुर्ग दिल्ली से मालवानी गया। दोनों के बीच मुलाकात हुई और फिर दोनों गोवा गए, जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। इसके बाद मीरा बुजुर्ग से कुछ पैसे मांगने लगी, लेकिन बुजुर्ग तब हैरत में पड़ गया जब मीरा ने उससे 4 करोड़ रुपये के एक फ्लैट की डिमांड कर दी। बुजुर्ग ने इससे इनकार कर दिया।
महिला के दोस्त ने खोली पोल
इसके बाद मीरा ने एक चाल चली। उसने बुजुर्ग को मिलने के लिए मुंबई के मलाड में बुलाया और फिर शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुलिस स्टेशन चली गई। महिला ने बुजुर्ग पर बलात्कार का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद बुजुर्ग को ब्लैकमेल करते हुए साल भर में 18 लाख रुपये वसूल लिए। हालांकि मामला तब उल्टा पड़ गया, जब मीरा के ही एक दोस्त ने उसकी पोल खोल दी। मीरा के दोस्त ने बुजुर्ग को एक रिकॉर्डिंग दी, जिसमें वह बुजुर्ग को फंसाने के पूरे षड्यंत्र का जिक्र कर रही थी। इसके बाद बुजुर्ग तुरंत दिल्ली से मुंबई गया और महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।