Delhi NIA Court: दिल्ली की एनआईए अदालत ने सोमवार को इंडियन मुजाहिदीन (IM) के चार आतंकियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आतंकियों को आईपीसी और गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दोषी ठहराया है।
अदालत ने जिन आतंकियों को दोषी ठहराया है, उनमें दानिश अंसारी, आफताब आलम, इमरान खान और ओबैद-उर-रहमान शामिल हैं। इन्हें भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की आपराधिक साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया गया है। एनआईए की दलील है कि इंडियन मुजाहिद्दीन देशभर में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है।
NIA court in Delhi convicts four Indian Mujahideen (IM) operatives -Danish Ansari, Aftab Alam, Imran Khan and Obaid-Ur-Rehman-under various sections of the IPC and Unlawful Activities (Prevention) Act for hatching a criminal conspiracy to wage war against India by conducting…
— ANI (@ANI) July 10, 2023
---विज्ञापन---
जम्मू-कश्मीर में नौशेरे सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान जारी
उधर, जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी अभियान जारी है। दरअसल, राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश के बाद भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल देर रात नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश हुई। इलाके में गोलीबारी की घटना भी हुई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक ऑपरेशन जारी है
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3: क्या चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग में शामिल होंगे PM मोदी? इसरो चीफ ने दिया यह जवाब