दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सफलता हासिल की है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिले की फॉरेनर सेल ने भारत नगर इलाके से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस को इन लोगों के पास से एक स्मार्टफोन मिला। इस फोन में भारत में बैन IMO ऐप इंस्टॉल था, जिससे ये लोग बांग्लादेश में अपने परिवार से संपर्क करते थे। पूछताछ में पता चला कि ये सभी बांग्लादेशी हरियाणा पुलिस से बचने के लिए दिल्ली के भारत नगर इलाके में आए थे।
50 फुटपाथ और 100 गलियों की जांच
दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ-वेस्ट जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए एक स्पेशल ड्राइव शुरू की थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि भारत नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अवैध बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम की तरफ से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 50 फुटपाथ और 100 गलियों की सघन जांच की गई।
एक ही परिवार के थे सभी बांग्लादेशी
ऑपरेशन के दौरान, एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लगातार पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत में रह रहा है। उसकी निशानदेही पर उसके परिवार के बाकी के सदस्यों को भी पकड़ा गया, जो कुल मिलाकर 9 थे। ये बांग्लादेशी नागरिक वजीरपुर, जेजे कॉलोनी, दिल्ली में बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज, वीजा या परमिट के रहते हुए मिले।
हरियाणा में करते ईंट बनाने का काम
पूछताछ के दौरान इस बांग्लादेशी परिवार के मुखिया ने बताया कि वह पहले हरियाणा के मेवात में एक ईंट बनाने वाली यूनिट पर काम करते थे। जब हरियाणा पुलिस ने वहां बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान शुरू किया तो वे लोग पकड़े जाने के डर से वहां से भागकर दिल्ली आ गए। यहां दिल्ली में वे लगातार फुटपाथ बदलते रहे थे। स्थानीय आबादी में घुलने-मिलने की कोशिश में किराए का मकान तलाश रहे थे।
यह भी पढ़ें: Vadodara: गुजरात के पुलिसवाले ने नशे में मारी टक्कर, हादसे के बाद वीडियो हुआ वायरल
बांग्लादेशियों की पहचान
यह भी पता चला कि उन्होंने कूच बिहार सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। शुरुआत में उन्होंने भारतीय नागरिक होने का दावा कर पुलिस की टीम को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस को इनके पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया गया, जिसमें प्रतिबंधित IMO ऐप था। गिरफ्तार हुए बांग्लादेशियों की पहचान मोहम्मद सैदुल इस्लाम (45), मस्त नजमा बेगम (42), नजमुल अली (23), अजीना बेगम (20), एप्पल अली (19), लादेन अली (17), इदुल अली (8), शाइदा अख्तर (6), आर्यन अली (45) के रूप में हुई है। इन सभी बांग्लादेशियों को आगे की निर्वासन कार्यवाही के लिए FRRO, आरके पुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है।