Delhi News: राजधानी दिल्ली में आप सस्ते मकान की तलाश कर रहें हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सस्ते बजट में घर देने के लिए जन साधारण योजना 2025 को लॉन्च किया है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और जनता फ्लैट दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना में फ्लैटों का आवटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस योजना के तहत राजधानी के अलग-अलग इलकों में 1172 फ्लैट देने की तैयारी है। DDA की इस योजना के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए है और इसके लिए बुकिंग 22 सितंबर से शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा से सटे गाजियाबाद में लेना है प्लॉट, तो 8 सितंबर तक करें ये काम
इस तरह करें पंजीकरण
दिल्ली विकास प्राधिकरण की जनसाधारण योजना में भाग लेने के लिए खरीदारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 2,500 रुपये देने होंगे। अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जो आवेदक पहले से ही पोर्टल पर पंजीकृत है, उन्हे इस शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार की वार्षिक 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल होना जरूरी है। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस और जनता फ्लैट की बुकिंग राशि के रुप में आवेदक को 50,000 की धनराशि देनी होगी।
दिल्ली के इन इलकों में होंगे फ्लैट
राजधानी दिल्ली में अलग-अलग इलकों में इस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस और जनता श्रेणी के फ्लैट देने की तैयारी है। अधिकारियों के अनुसार, नरेला में 672 EWS फ्लैट होंगे, जिनकी कीमत 9.18 लाख रुपये से 27.86 लाख रुपये तक होगी। लोकेनायकपुरम में 108 EWS फ्लैट होंगे, जिनकी कीमत 29.60 लाख रुपये से 32.62 लाख रुपये तक होगी। रोहिणी में 97 जनता फ्लैट्स होंगे, जिनकी कीमत 14.59 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक होगी। टोडापुर में 3 जनता फ्लैट होंगे, जिनकी कीमत 18.02 लाख रुपये से 18.43 लाख रुपये तक होगी। द्वारका सेक्टर 14 में EWS 241 फ्लैट होंगे, कीमत 34.74 लाख रुपये से 35.32 लाख रुपये तक होगी। द्वारका सेक्टर 19 बी में 3 EWS फ्लैट होंगे, जिनकी कीमत 26.77 लाख रुपये होगी और द्वारका मंगला पुरी में 48 EWS फ्लैट होंगे, जिनकी कीमत 32.32 लाख रुपये से 33.43 लाख रुपये तक होगी।
यह भी पढ़ें-FNG एक्सप्रेस-वे से बदलेगी NCR की सूरत, यहां निवेश करने पर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा