Delhi-NCR Weather Rain Latest Update : देश में एक तरफ पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन में अंधेरा छा गया है। बुधवार दोपहर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था। बरसात की वजह से एक बार फिर कंपकंपी वाली सर्दी बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में जनवरी महीने के अंतिम दिन 31 जनवरी को आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर होते ही बूंदाबांदी होने लगी और रातभर बादल जमकर बरसे। आईएमडी ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से गुरुवार को मौसम साफ रहा। घने कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिनभर बादल छाए रह सकते हैं।
यह भी पढे़ं : दिल्ली में बरसात, पहाड़ों पर बर्फबारी; आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम?
Thunderstorm with moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of Delhi (Narela, Alipur, Vivek Vihar, Jafarpur, Nazafgarh, Palam, Safdarjung, Lodhi Road, Mahrauli), NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Bahadurgarh, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula,… pic.twitter.com/Mtqps9nITE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 1, 2024
दिल्ली एनसीआर के इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले दो घंटों में हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार हैं। अगर दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों की बात करें तो नरेला, अलीपुर, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, महरौली, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में बादल के गरज के साथ मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from ITO, shot at 5:20 am) pic.twitter.com/cY2NOwFJ85
— ANI (@ANI) February 1, 2024
यूपी समेत इन राज्यों में होगी बरसात
हरियाणा के जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, झज्जर, नूंह, राजौंद, सफीदों, बरवाला में बरसात होगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के बड़ौत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, बहजोई और राजस्थान के भिवाड़ी में वर्षा होने की उम्मीद है।
Rainfall recorded from 0830 of 31.01.2024 to 0530 hours IST of 01.02.2024 in Delhi-NCR (AWS data) @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/Zwv3lIdfnJ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 1, 2024
#WATCH | J&K's Gulmarg turns white after fresh snowfall. (31.1) pic.twitter.com/Pqnc8O0B56
— ANI (@ANI) February 1, 2024
जानें कहां कितनी हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में 31 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक जमकर बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर के नरेला में 25.0 एमएम, पीतमपुरा में 16.0 एमएम, पुसा में 15.0 एमएम, प्रगति मैदान में 12.5 एमएम, लोधी रोड में 19.0 एमएम, आया नगर में 5.0 एमएम, जाफरपुर में 11.0, गुरुग्राम में 1.5 एमएम, फरीदाबाद में 12.0, गौतम बुद्ध नगर में 20.5 एमएम और गाजियाबाद में 18.5 एमएम बारिश हुई।