Delhi NCR Weather Forecast 4 to 9 September: पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से रूठे मानसून ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को परेशान कर दिया है। बारिश नहीं होने से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल है। उमस, गर्मी के साथ बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। सुबह से शुरू हुआ उमस और गर्मी का दौर देर शाम तक जारी रहता है।
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार नहीं हैं। इस बीच हल्की सी बारिश के संकेत जरूर मिल रहे हैं, लेकिन इसके आसार बहुत कम हैं। इसका मतलब लोगों को पूरे सप्ताह गर्मी और उमस के बीच परेशान होना पड़ेगा।
सप्ताह के अंत में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 6 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में आकाश साफ रहेगा। इसके बाद आगामी 7 से लेकर 9 सितंबर तक तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार कम हैं। यह एक तरह से राहत की खबर है, लेकिन बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस मेहमानों को परेशान करेगी।
AQI करेगा परेशान
बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में और एक्यूआई 150 के आसपास है। रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा है। गौरतलब है कि आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 सम्मेलन के चलते 19 देशों से मेहमान आ रहे हैं। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी विदेशी मेहमानों की परेशानी बढ़ा सकती है।
मम्मी-पापा नहीं माने तो अपने प्यार को भूल जाइये, नहीं रह पाएंगे लिव-इन में भी