---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली से चंडीगढ़ तक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, IMD ने जारी किया था येलो अलर्ट

Delhi rain alert: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल गए. इस बारिश से दिल्ली वासियों को खराब प्रदूषण से राहत मिली, वहीं बारिश का दौर आगे भी ऐसे ही जारी तो AQI में और गिरावट आना तय है.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 23, 2026 07:06

Delhi rain alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 23 जनवरी को बारिश की प्रीडिक्शंस सच हुईं. सुबह से ही दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तरभारत में झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण (AQI) के स्तर से भी राहत मिलने के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में दोपहर और शाम को भी बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का अनुमान भी जताया गया है. IMD ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान लगभग 17-18°C और न्यूनतम तापमान 6-7°C रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ठंड के साथ 23 जनवरी की सुबह बारिश लाएगी आफत! इन राज्यों में भी IMD का अलर्ट

---विज्ञापन---

22 जनवरी को जनवरी का रहा सबसे गर्म दिन

दिल्ली में 22 जनवरी को पिछले सात वर्षों में जनवरी का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है. IMD के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान जनवरी के सामान्य औसत से 6.8 डिग्री अधिक था और बुधवार के तापमान से लगभग तीन डिग्री अधिक था. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में इससे अधिक गर्मी 21 जनवरी, 2019 को पड़ी थी, जब पारा 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR से ग्रैप-3 की पाबंदियां हटीं, अब इन गतिविधियों की होगी छूट, जानें किन पर रोक जारी

---विज्ञापन---

16-18 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा!

IMD की प्रीडिक्शंस के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहा तो अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 16-18 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है। बारिश होने से दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार आ सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने शहर भर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

First published on: Jan 23, 2026 06:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.