---विज्ञापन---

दिल्ली

दिवाली पर दिल्ली बनी ‘गैस चैंबर’, आग लगने की 400 से ज्यादा घटनाएं’; AQI भी पहुंचा 400 पार

Delhi NCR AQI Air Pollution: दिल्ली में दिवाली पर वायु प्रदूषण इतना खतरनाक हो गया है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कुछ लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत भी की. आज सुबह दिल्ली में स्मॉग की मोटी चादर बिछी नजर आई और वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गंभीर श्रेणी का हो गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 21, 2025 08:57
Delhi AQI
दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है.

Delhi NCR AQI Update: दिवाली पर दिल्ली आखिरकार गैस का चैंबर बन ही गई. सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने के आदेश के बावजूद दिवाली पर खूब आतिशबाजी हुई, जिसका नतीजा दिवाली के अगले दिन नजर आ रहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर बिछी है और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI भी 400 से ज्यादा है. वहीं लोगों ने सांस लेने में दिक्कत और आंखें जलने की शिकायत की है.

आग की लगने की 400 से ज्यादा घटनाएं

बता दें कि दिवाली की रात दिल्ली में आग की लगने की घटनाएं भी हुई. दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग लगने की 400 से ज्यादा घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं. रात से सुबह 7 बजे तक 407 कॉल्स आए और ज्यादातर कॉल आग लगने की थी, जो पटाखे चलाने के कारण लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीमें रातभर शहर में अलर्ट रहीं, लेकिन आग लगने की कोई बड़ी घटना रिपोर्ट नहीं हुई, वहीं किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर भी नहीं है.

---विज्ञापन---

गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिल्ली का AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिवाली पर दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण काफी खतरनाक हो गया है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी का हो गया है. आज सुबह ITO इलाके में AQI 259 था, जो खराब कैटेगरी का है. नरेला का AQI तो 500 से ज्यादा है और अगर इसी तरह वायु प्रदूषण बढ़ता रहा तो राजधानी दिल्ली की हवा का खतरनाक से जानलेवा बनने में समय नहीं लगेगा, जिससे समस्या बढ़ सकती है.

---विज्ञापन---

दिल्ली के किस इलाके में कितना AQI?

बता दें कि CPCB की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 347 है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI 400 से ज्यादा है. जैसे पंजाबी बाग का AQI 375, विवेक विहार का 367, वजीरपुर का 408, बवाना का 418, द्वारका का 333, जहांगीपुरी का 404, मुंडका का 357, नरेला का 354, आरके पुरम का 369, रोहिणी का 367, आनंद विहार का 352, बुराड़ी क्रॉसिंग का 393 दर्ज हुआ है, जिस पर सरकार और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

कैसा है दिल्ली का मौसम?

दिल्ली के मौसम की बात करें तो हवा का नाम नहीं है. दक्षिण पूर्व दिशा से मात्र 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो झोंका तक नहीं हैं. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है. बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर तक धुंध का असर दिखने का अनुमान लगाया है. सुबह-शाम धुंध छाने से ठंड महसूस होगी तापमान में गिरावट आएगी.

First published on: Oct 21, 2025 07:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.