Delhi NCR AQI Update: दिवाली पर दिल्ली आखिरकार गैस का चैंबर बन ही गई. सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने के आदेश के बावजूद दिवाली पर खूब आतिशबाजी हुई, जिसका नतीजा दिवाली के अगले दिन नजर आ रहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर बिछी है और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI भी 400 से ज्यादा है. वहीं लोगों ने सांस लेने में दिक्कत और आंखें जलने की शिकायत की है.
आग की लगने की 400 से ज्यादा घटनाएं
बता दें कि दिवाली की रात दिल्ली में आग की लगने की घटनाएं भी हुई. दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग लगने की 400 से ज्यादा घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं. रात से सुबह 7 बजे तक 407 कॉल्स आए और ज्यादातर कॉल आग लगने की थी, जो पटाखे चलाने के कारण लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीमें रातभर शहर में अलर्ट रहीं, लेकिन आग लगने की कोई बड़ी घटना रिपोर्ट नहीं हुई, वहीं किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर भी नहीं है.
#WATCH | Visuals from the India Gate as GRAP-2 invoked in Delhi.
— ANI (@ANI) October 21, 2025
The Air Quality Index (AQI) around the India Gate was recorded at 342, in the 'Severe' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/ZUwDCWpdT8
गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिल्ली का AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिवाली पर दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण काफी खतरनाक हो गया है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी का हो गया है. आज सुबह ITO इलाके में AQI 259 था, जो खराब कैटेगरी का है. नरेला का AQI तो 500 से ज्यादा है और अगर इसी तरह वायु प्रदूषण बढ़ता रहा तो राजधानी दिल्ली की हवा का खतरनाक से जानलेवा बनने में समय नहीं लगेगा, जिससे समस्या बढ़ सकती है.
#WATCH | Rajasthan: Smog engulfs parts of Jaipur as AQI stands at 245 in the 'Poor' category near Police Commissionerate, Jaipur, according to the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) October 21, 2025
Visuals from Narayan Vihar. pic.twitter.com/Vc1yn2Hzdj
दिल्ली के किस इलाके में कितना AQI?
बता दें कि CPCB की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 347 है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI 400 से ज्यादा है. जैसे पंजाबी बाग का AQI 375, विवेक विहार का 367, वजीरपुर का 408, बवाना का 418, द्वारका का 333, जहांगीपुरी का 404, मुंडका का 357, नरेला का 354, आरके पुरम का 369, रोहिणी का 367, आनंद विहार का 352, बुराड़ी क्रॉसिंग का 393 दर्ज हुआ है, जिस पर सरकार और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.
#WATCH | Visuals from near Dilli Haat INA as GRAP-2 invoked in Delhi.
— ANI (@ANI) October 21, 2025
The Air Quality Index (AQI) around the RK Puram was recorded at 368, in the 'Very Poor' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/SbDigf1Zfk
कैसा है दिल्ली का मौसम?
दिल्ली के मौसम की बात करें तो हवा का नाम नहीं है. दक्षिण पूर्व दिशा से मात्र 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो झोंका तक नहीं हैं. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है. बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर तक धुंध का असर दिखने का अनुमान लगाया है. सुबह-शाम धुंध छाने से ठंड महसूस होगी तापमान में गिरावट आएगी.