Delhi NCR AQI quality after diwali: दीपावली के मौके पर पूरे देश में रविवार की रात पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी, इसी बीच दिल्ली एनसीआर में 2 दिन पहले घटा प्रदूषण का स्तर अचानक से एक बार फिर बड़े स्तर पर बढ़ गया। दिल्ली NCR में प्रदूषण के चलते लोगों का दम घुट रहा था, उसी बीच हुई बारिश ने प्रदूषण का लेवल कम करते हुए लोगों को राहत देने का काम किया लेकिन दिवाली की रात हुई ताबड़तोड़ आतिशबाजी के चलते प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड दिया। लिहाजा, रविवार की शाम तक दिल्ली के भीतर जो AQI 218 दर्ज किया गया था, वही अगले दिन यानी सोमवार की सुबह बढ़कर 999 तक पहुंच गया। ऐसे में दिल्ली NCR वालों के लिए प्रदूषण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है।
विजिबिलिटी हुई कम, इन इलाकों का बुरा हाल
#WATCH | Light haze envelopes parts of Delhi as overall air quality remains in ‘poor’ category
(Drone visuals from Majlis Park and AIIMS shot at 7am today) pic.twitter.com/G3qswGQCBr
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 13, 2023
आपको बताते दें कि देर रात तक हुई आतिशबाजी के चलते एक तरफ AQI लेवल तो बढ़ा ही, साथ ही लोगों के लिए 100 मीटर तक साफ साफ देखना भी मुश्किल हो चला है, जिसके चलते इंडिया गेट के आसपास के प्रदूषण के हालात बेहद खराब हैं। वहीं, प्रदूषण के दायरे में आने वाले मुख्य इलाकों की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, ओखला, श्रीनिवासपुरी, वजीरपुर के साथ बवाना और रोहिणी में भी प्रदूषण के चलते स्थितियां बेहद खराब हैं।
ये भी पढ़े: गर्भवती बहू को पिलाया ‘टॉयलेट क्लीनर’…नवजात बच्चे की भी हुई मौत, पीड़िता ने पुलिसवालों को सुनाई आपबीती
बारिश के बाद मिली थी राहत
#WATCH | Light haze envelopes parts of Delhi as overall air quality remains in ‘poor’ category
(Drone visuals from Majlis Park and AIIMS shot at 7am today) pic.twitter.com/G3qswGQCBr
— ANI (@ANI) November 13, 2023
आपको बताते चलें कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते सरकार ने कई सारे नियम और पाबंदियां लगाई थीं। बावजूद इसके दिल्ली का प्रदूषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन दो दिन पहले हुई बारिश ने अचानक प्रदूषण का स्तर घटा दिया, जिसके चलते लोगों को साफ हवा का आनंद एक बार फिर मिलना शुरू हो गया। दिवाली की शाम तक तो दिल्ली NCR का मौसम ठीक था, लेकिन देर रात तक हुई आतिशबाजी से दिल्ली NCR के हालात प्रदूषण के मामले में एक बार फिर बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोर्ट ने पटाखों और आतिशबाजी पर लगाई थी रोक
#WATCH | Air Quality in Delhi deteriorates to ‘Poor’ category, as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals from Kartavya Path, shot at 7.15 am) pic.twitter.com/qHvqKi5BfA
— ANI (@ANI) November 13, 2023
आपको बताते चलें कि दिल्ली NCR में बढ़े प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों और अतिशबाजी की बिक्री और भंडारण के साथ साथ इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई थी। लेकिन दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए प्रदूषण का खतरा एक बार फिर बढ़ा दिया है।