---विज्ञापन---

दिल्ली में बारिश ने बदली Air Quality, इस साल आज सबसे साफ रही हवा; कितना रहा AQI?

Delhi NCR AQI Latest Update: दिल्ली एनसीआर को बारिश के कारण न केवल गर्मी से राहत मिली है। बल्कि वायु प्रदूषण से भी छुटकारा कई दिन के लिए मिल गया है। रविवार को एक्यूआई साल में सबसे अच्छा दर्ज किया गया है। इन दिनों में आमतौर पर दिल्ली का प्रदूषण चरम पर होता है। लेकिन इस बार बारिश ने लोगों को राहत दी है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jul 7, 2024 22:10
Share :
Delhi-NCR Air Quality
Delhi-NCR Air Quality

Delhi NCR AQI Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण लोगों को गर्मी और प्रदूषण से दोहरी राहत मिली है। रविवार को दिल्ली का एक्यूआई सिर्फ 56 दर्ज किया गया। जो काफी अच्छा माना जाता है। इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली को अच्छी साफ हवा नसीब हुई है। मौसम विभाग ने भी तापमान में गिरावट दर्ज की है। अब दिल्ली की आबोहवा बेहद साफ हुई है। साल का सबसे कम एक्यूआई रविवार को दर्ज किया गया है। जुलाई का पहला सप्ताह भी अगर देखा जाए तो दिल्ली के लिए काफी संतोषजनक रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार इससे पहले जून में पहले सात दिन तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 से ऊपर दर्ज किया गया था। लेकिन जुलाई की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर में बारिश देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से एक्यूआई में सुधार देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश की सीमेंट फैक्टरी में विस्फोट, 1 की मौत; 16 लोग झुलसे…10 की हालत बेहद नाजुक

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से रविवार शाम 6 बजे डाटा जारी किया गया है। जिसके अनुसार एक्यूआई 56 दर्ज हुआ है। 1-7 जुलाई के बीच का एक्यूआई संतोषजनक माना गया है। वहीं, रविवार को 2024 का अब तक का सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया है। नोएडा के सेक्टर 62 की बात करें तो वहां का एक्यूआई 57 रिकॉर्ड हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Jammu Kashmir के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार; रंजिश या काला जादू, वजह क्या?

गर्मी अगले सात दिन नहीं सताएगी

विभाग के अनुसार दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को दिल्ली का अधिकतम 35.8 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया है। जो ऐवरेज से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। जो ऐवरेज से 2 डिग्री कम है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहने का अनुमान है, जिससे गर्मी पर लगाम लगेगी। विभाग के अनुसार अगले सात दिन तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। 13 जुलाई तक यही स्थिति रहेगी।

एक्यूआई का स्तर

1.  शून्य से 50  अच्छा
2.  51-100  संतोषजनक
3. 100-200  मध्यम
4. 201-300 खराब
5. 301-400 बहुत खराब
6. 401-500 गंभीर

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jul 07, 2024 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें