---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में फिर AQI खराब श्रेणी में पहुंचा, 29 नवंबर से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम में हल्का बदलाव दर्ज हुआ है. हवाओं की रफ्तार पहले जहां लगभग 8 किमी प्रति घंटा थी, वहीं अब बढ़कर करीब 12 किमी प्रति घंटा हो गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 26, 2025 07:16
Delhi Weather, NCR Weather, Delhi Air Quality, NCR Air Quality, Wind Speed, Temperature Forecast, Pollution Level, दिल्ली मौसम, प्रदूषण स्तर, हवा की रफ्तार, तापमान पूर्वानुमान, कोहरा
Delhi AQI

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम में हल्का बदलाव दर्ज हुआ है. हवाओं की रफ्तार पहले जहां लगभग 8 किमी प्रति घंटा थी, वहीं अब बढ़कर करीब 12 किमी प्रति घंटा हो गई है. दिन में धूप रहने के बावजूद लोगों ने हल्की ठंड महसूस की. तापमान में बड़ी गिरावट नहीं देखी गई, लेकिन बुधवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है. आज न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह हल्का कोहरा छाए रहने और विजिबिलिटी कम होने की संभावना है. वहीं लगभग 60% जिलों में सालाना पीएम 2.5 का स्तर भारतीय मानकों से अधिक पाया गया है. 749 जिलों में से 447 जिले तय सीमा से ऊपर हैं. सबसे प्रदूषित 50 जिलों में दिल्ली और असम के 11-11 जिले शामिल हैं.

यह दर्ज किया गया एनसीआर में AQI

रात के समय ठंडी हवाएं जारी रहेंगी, जिससे रात का पारा और नीचे जा सकता है. दिन में धूप तो निकलेगी, लेकिन इसकी तीव्रता पिछले दिनों की तुलना में थोड़ी कम रहेगी. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में AQI अभी भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली में AQI लगभग 306, नोएडा में 291, गाजियाबाद में 305, गुरुग्राम में 197 और ग्रेटर नोएडा में 355 के आसपास बना हुआ है. ऐसे में तापमान के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अलर्ट! दिल्ली बन सकती है ‘खतरनाक’ गैस का चैंबर, लाल सागर पार करके 4300 KM दूर भारत पहुंची ज्वालामुखी की राख

कड़ाके की ठंड के साथ नहीं दिसंबर की शुरुआत

भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 26 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच मौसम में धीरे-धीरे परिवर्तन दिखाई देगा. 29 नवंबर से तापमान में फिर बढ़ोतरी शुरू हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि का अनुमान जताया जा रहा है. इसका मतलब है कि दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ नहीं होगी. 1 दिसंबर तक मौसम लगभग पहले जैसा ही बना रहेगा और ठंड में किसी तेज गिरावट की संभावना नहीं है. दिसंबर माह की शुरुआत भी सामान्य और हल्की गर्माहट वाले तापमान के साथ होने की संभावना बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

सबसे प्रदूषित 50 जिलों में दिल्ली और असम के 11-11 जिले शामिल

देश में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है, क्योंकि लगभग 60% जिलों में सालाना पीएम 2.5 का स्तर भारतीय मानकों से अधिक पाया गया है. 749 जिलों में से 447 जिले तय सीमा से ऊपर हैं. सबसे प्रदूषित 50 जिलों में दिल्ली और असम के 11-11 जिले शामिल हैं. सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) द्वारा सैटेलाइट डेटा पर आधारित नई रिपोर्ट में गंगा के मैदानी क्षेत्रों को देश का सबसे प्रदूषित बेल्ट बताया गया है. जहां सर्दी, गर्मी और मॉनसून के बाद भी प्रदूषण बना रहता है. पूर्वोत्तर में असम और त्रिपुरा तेजी से नए प्रदूषण हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे हैं. रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली का सालाना पीएम 2.5 स्तर 101 एमजीसीएम तक पहुंच गया है. जो डब्ल्यूएचओ मानकों से लगभग 20 गुना अधिक है. इसके अलावा त्रिपुरा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और चंडीगढ़ के सभी जिलों में भी मॉनसून छोड़कर पूरे साल प्रदूषण मानकों से ऊपर ही रहता है.

यह भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली वासियों को ‘जहरीली हवा’ से नहीं राहत, एक्यूआई पहुंचा 396; नोएडा-गाजियाबाद का भी बुरा हाल

First published on: Nov 26, 2025 07:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.