---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में हर दिन बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, आनंद विहार का AQI 348; जानें कौन सा इलाका सबसे जहरीला

दिल्ली–एनसीआर में आज भी कोहरा और स्मॉग छाया हुआ है. बढ़ते प्रदूषण के चलते राजधानी की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 5, 2025 09:36

दिल्ली–एनसीआर में आज भी कोहरा और स्मॉग छाया हुआ है. बढ़ते प्रदूषण के चलते राजधानी की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का औसत एक्यूआई 350 दर्ज किया गया है. कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.

---विज्ञापन---

सुबह 7 बजे अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई इस प्रकार रहा…
आनंद विहार: 348
अलीपुर: 324
बवाना: 373
बुराड़ी: 326
चांदनी चौक: 352
द्वारका: 343
दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास: 267
आईटीओ: 322
जहांगीरपुरी: 353
रोहिणी: 363
विवेक विहार: 355
आरकेपुरम: 374
नरेला: 330
मुंडका: 356

इससे पहले बुधवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 342 दर्ज किया गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में सुबह–शाम घर से बाहर निकलने से बचें. मास्क पहनें और ज़्यादा प्रदूषण वाली जगहों से दूरी बनाए रखें. सांस या दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.

---विज्ञापन---

प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार और एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन फिलहाल आम लोगों को खुद भी सावधानी बरतनी होगी.

तापमान में गिरावट, सर्दी भी बढ़ी

दिल्ली में प्रदूषण के साथ-साथ ठंड भी बढ़ गई है. बीते बुधवार को सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से करीब 4 डिग्री कम था. वहीं, मौसम विभाग ने 6 दिसंबर के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है.

First published on: Dec 05, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.