---विज्ञापन---

दिल्ली

40 फ्लाइट्स डायवर्ट, 100 उड़ानें लेट…78KM रफ्तार वाले तूफान और भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

दिल्ली में अचानक बदले मौसम का असर फ्लाइट्स पर पड़ा है। धूल भरी आंधी चलने से फ्लाइट्स के लैंड और टेकऑफ होने में समस्या आ रही है। एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने यात्रियों के एडवाइजारी जारी कर दी है कि वे एयरलाइंस के संपर्क में रहें।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 2, 2025 13:27
Delhi Airport
दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली-NCR में आज सुबह अचानक मौसम में करवट बदली। 70 से 80 किलोमीटर स्पीड वाली धूल भरी आंधी चली। भयंकर तूफान आया और भारी बारिश हुई। दिल्ली में खराब मौसम का असर फ्लाइट्स की आवाजाही पर भी पड़ा है। करीब 100 फ्लाइट्स लेट हैं और 40 फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई हैं। खराब मौसम के कारण इंडिगो की 6E-12 इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट को सुबह 5.50 बजे अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है कि वे फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ के बारे में एयरलाइंस से जानकारी लेने के बाद ही आगे की प्लानिंग करें। एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करके यात्रियों से आग्रह किया है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट्स की स्थिति की जांच कर लें। दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें लेट हो रही हैं। उनका रूट भी डायवर्ट किया गया है। एयरलाइंस की ओर से जल्दी ही नई जानकारी शेयर की जाएगी।

---विज्ञापन---

 

कई इलाकों में भरा बारिश का पानी

बता दें कि दिल्ली में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी खड़ा हो गया है। अंडरपास में भी पानी भर गया है। खानपुर, DND, मोती बाग एरिया, मिंटो ब्रिज, द्वारका समेत कई इलाकों में आज जलभराव है। इसलिए लोग आज दिल्ली में निकलें और दिल्ली आएं तो संभलकर ड्राइविंग करें। जलभराव वाली सड़कों से बचकर ही निकलें, अन्यथा गाड़ी खराब हो सकती है। परेशानी उठानी पड़ सकती है। ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं।

 

आगे ऐसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, एक मई से 7 मई तक आंधी तूफान आता रहेगा और बारिश होने का अनुमान है। इससे तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 मई की रात से 4 मई की सुबह तक मौसम करवट बदलता रहेगा। 5 और 06 मई को शाम के समय आंधी-तूफान आएगा और बादल गरजेंगे। मौसम विभाग एक और 2 मई के लिए बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी कर चुका है।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 02, 2025 07:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें