दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके कई सेक्शन का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। जबकि, कुछ हिस्सों को लोगों के लिए खोला भी जा चुका है। वर्तमान में कई सेक्शन में काम जारी है। हाल ही में गुजरात के वडोदरा से विरार तक बनने वाले पैकेज 8 और 9 का अपडेट सामने आया है, जिसमें अभी काम पूरी तरह से शुरू नहीं किया जा सका है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कंपनी को इस सेक्शन को बनाने का टेंडर मिला है, अगर वह अभी भी काम शुरू करती है, तो इसको बनने में लगभग ढाई से 3 साल का समय लग जाएगा। जानिए यह सेक्शन कितना बड़ा है?
कितना काम पूरा?
इंफ्रा न्यूज इंडिया के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से शुरू होने में अभी कई साल का समय लग सकता है। हालांकि, धीरे-धीरे इसके कई हिस्सों को खोला जा रहा है। वडोदरा से विरार के सेक्शन में पैकेज 1 से 4 तक का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं, पैकेज 5 का काम तेज रफ्तार से किया जा रहा है। इसके अलावा, पैकेज 6 का काम भी कुछ समय में पूरा होने वाला है, साथ ही पैकेज 7 के काम में भी अच्छी गति दिख रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ‘जुड़वां सुरंगें’ बनकर तैयार, जानिए कब तक कर पाएंगे सफर?
पैकेज 8 का क्या है अपडेट?
आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दो पैकेज का अपडेट के बारे में जानेंगे, जिसमें पैकेज 8 और 9 शामिल हैं। दो पैकेज की एक साथ बात करने के पीछे एक वजह ये भी है कि इन दोनों का काम एक ही कंपनी को मिला है। ये दोनों पैकेज नवसारी से वसाड और वापी तक फैले हैं, जिनकी लंबाई 35 और 27 मिलाकर टोटल 62 किलोमीटर है। नवसारी इंटरचेंज से पैकेज 8 की शुरुआत होती है, जहां पर काम में कोई प्रगति नहीं दिख रहा है। इस रोड के ऊपर अंडरपास का भी निर्माण होना है।
इसके अलावा, वसाड़ धरमपुर रोड के पास भी एक इंटरचेंज का निर्माण किया जाना है, जहां पर भी कोई प्रोग्रेस नहीं होता दिख रहा है। इस पैकेज का काम अभी भी शुरू नहीं हुआ, तो इसे पूरा होने में कई सालों का समय लग जाएगा। वहीं, पैकेज 10 की बात करें, तो इसका काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है।
पैकेज 16 का काम
इस एक्सप्रेसवे पर पैकेज 16 की लंबाई की बात करें, तो ये बदलापुर से अमाने तक 27 किलोमीटर तक फैला है। इस पैकेज का काम शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है, जिसने पिछले 5 महीनों में काफी तेजी से काम किया है। जिस हिसाब से अभी काम चल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पैकेज अगले 5-6 महीनों में पूरी तरह से तैयार किया जा सकता है। इस पैकेज में अभी सिर्फ वही जगह पूरी नहीं हो पाई हैं, जहां हाई-टेंशन इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग की जरूरत पड़ रही है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बारे में
1350 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अब तक कई पैकेज पूरे किए जा चुके हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के 17वें पैकेज पर दो सुरंगों का काम पूरा होने का अपडेट सामने आया है। अब तक इस एक्सप्रेसवे का लगभग 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को सीधी कनेक्टिविटी मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ‘लाल किले’ के पीछे बनेगा नया बाजार, जानिए कब तक कर पाएंगे सैर-सपाटा?