---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदली, जानें फैसलों का IPL मैचों से क्या कनेक्शन?

दिल्ली मेट्रो ने आईपीएल (IPL) मैचों के लिए सभी लाइनों पर ट्रेन के समय में बदलाव किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 5 दिन के लिए अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड नई दिल्ली में खेले जाने वाले मैचों के लिए ट्रेन के समय में बदलाव किया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 12, 2025 09:45
delhi metro timing
delhi metro timing

इंडियन प्रीमियर लीग के टी-20 मैचों के दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर अपनी अंतिन ट्रेन के समय में बदलाव किया है। यह स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर पर दिल्ली गेट/आईटीओ मेट्रो स्टेशनों से सटा हुआ है। मैच समाप्त होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक होने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन के समय में करीब 1 से 2 घंटे का समय बढ़ाकर मैच के दिन 76 अतिरिक्त ट्रिप लगाएगी।

5 दिनों के लिए मेट्रो ट्रेन समय में किया बदलाव

दिल्ली मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन ने एक प्रेस-कांफ्रेन्स में कहा कि रविवार 13 अप्रैल, बुधवार 16 अप्रैल, रविवार 27 अप्रैल, मंगलवार 29 अप्रैल तथा रविवार 11 मई 2025 को अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, नई दिल्ली में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के टी-20 मैचों के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में बदलाव किया है।

---विज्ञापन---

76 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप

बता दें कि मेट्रो में भीड़ होने के कारण लोग अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है। मैच समाप्त होने के बाद नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक होने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन के समय को करीब 1 से 2 घंटे बढ़कार मैच के दिन 76 अन्य ट्रिप लगाएगी। इससे पहले 6 अप्रैल को डीएमआरसी(DMRC) ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के भीतर ‘द मेट्रोस्टे’ नाम से एक पॉड-स्टाइल होटल लॉन्च किया था। यह पर्यटकों की सुविधा के लिए किया गया है ताकि वह आसानी से वहां ठहर सकें।

मात्र 400 रुपये होंगे देने

मात्र 400 रुपये से शुरू होने वाली इस सुविधा को पर्यटकों, विशेषकर नजदीकी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का उपयोग करने वाले यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामान को सुरक्षित रूप से रखने के लिए एक डिजिटल लॉकर भी दिया जाता है। साफ-सुथरे कमरे एवं आरामदायक बेड की सुविधा उपलब्ध है। यहां तक कि कैरम जैसे इनडोर गेम के साथ एक मिनी-थिएटर भी शामिल है।

---विज्ञापन---

महिलाओं के लिए स्नानगृह एवं शौचालय की व्यवस्था

बता दें कि विशेषकर महिला पर्यटकों की सुविधा के लिए और मेट्रोस्टे महिलाओं के लिए अलग से स्नानगृह तथा शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। यह पॉड होटल जनवरी में शुरू हुआ था। इसमें लगभग 150 डॉरमेट्री बेड उपलब्ध हैं। मेट्रोस्टे के स्टोर मैनेजर अल्तमश ने कहा कि हमारे पास थिएटर, लाउंज एरिया और गेम जोन जैसी कई सुविधाएं भी हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 12, 2025 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें