---विज्ञापन---

दिल्ली

23 और 26 जनवरी तक दिल्ली मेट्रो के इन स्ट्रेशनों पर एंट्री-एग्जिट बंद, गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ ऐलान

गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा बढ़ा दी है. 23 और 26 जनवरी को कई स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे, इसलिए यात्रा से पहले नई गाइडलाइन जरूर चेक कर लें.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 22, 2026 22:09

गणतंत्र दिवस 2026 के समारोह को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त कर दिया है. सुरक्षा कारणों के चलते 23 और 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक कई प्रमुख स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट अस्थायी रूप से बंद रखे जाएंगे. इनमें सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, उद्योग भवन, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और आईटीओ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे इन बदलावों को ध्यान में रखकर ही अपने सफर की प्लानिंग करें ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

कड़ी जांच के लिए घर से जल्दी निकलें

डीएमआरसी ने 77वें गणतंत्र दिवस से पहले एक पब्लिक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से अतिरिक्त समय लेकर चलने की अपील की है. 27 जनवरी तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच बहुत कड़ी होगी जिसमें यात्रियों की सघन तलाशी और सामान की गहन स्क्रीनिंग शामिल है. सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है जिससे जांच प्रक्रिया में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है. अगर आप ऑफिस या किसी जरूरी काम के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोशिश करें कि निर्धारित समय से पहले घर से निकलें ताकि भीड़ और देरी से बचा जा सके.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR से ग्रैप-3 की पाबंदियां हटीं, अब इन गतिविधियों की होगी छूट, जानें किन पर रोक जारी

परेड देखने वालों के लिए खास इंतजाम

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देखने जाने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने कुछ खास सुविधाएं दी हैं जो सफर को आसान बनाएंगी. पहली बार ऐसा हो रहा है जब निमंत्रण पत्र के साथ ही लोगों को आने-जाने के लिए मेट्रो का फ्री टिकट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा 26 जनवरी के दिन मेट्रो सेवाएं तड़के 3 बजे से ही शुरू कर दी जाएंगी ताकि कर्तव्य पथ पहुंचने वाले दर्शकों को कोई दिक्कत न हो. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग अपनी निजी गाड़ियों के बजाय मेट्रो का इस्तेमाल करें और सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम रहे.

---विज्ञापन---

बेहतर यात्रा के लिए DMRC की अपील

मेट्रो प्रशासन ने सोशल मीडिया के जरिए लगातार यात्रियों को अपडेट देना शुरू कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम न फैले. सुरक्षा एजेंसियां और मेट्रो कर्मचारी मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इस राष्ट्रीय उत्सव के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो और यात्रियों का सफर भी सुरक्षित रहे. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान तैनात कर्मियों का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें. इन नियमों का पालन करने से न केवल आपकी यात्रा आसान होगी बल्कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम भी बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सकेगा.

First published on: Jan 22, 2026 10:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.