---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज! DMRC इन रूट्स पर देगी ये खास सुविधा

Delhi Metro Internet Facility: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब इंटरनेट की समस्या का समाधान होने वाला है। इस काम के लिए डीएमआरसी ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 22, 2025 09:41
DMRC News
DMRC News

Delhi Metro Internet Facility: देश की आधे से ज्यादा आबादी मेट्रो से सफर करती है। बात दिल्ली की हो तो मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में अब दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक गुड न्यूज है। जी हां, मेट्रो में सफर करने वालों को इंटरनेट कनेक्टिविटी के रूप में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद मेट्रो में कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान हो जाएगा। डीएमआरसी (DMRC) दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो रूट पर फाइबर केबल बिछाने का प्लान बना रही है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानें…

अब नहीं होगी इंटरनेट जाने की टेंशन

दिल्ली मेट्रो का सफर करना तो आसान है लेकिन टेंशन एक होती है कि इंटरनेट गायब हो जाता है। लेकिन अब उसका भी समाधान होने वाला है, और इसके लिए डीएमआरसी जल्द ही कदम आगे बढ़ाने वाला है। फाइबर लाइन बिछाने की यह प्रक्रिया जैसे ही पूरी होगी तो लोग मेट्रो में इंटरनेट का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में मेट्रो में इंटरनेट के जाने की टेंशन से निजात मिल जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Accident in Nashik: हाइवे पर टकराईं 6 गाड़ियां, 6 की मौत, 16 गंभीर, महाराष्ट्र के नासिक में हादसा

किन रुटों पर होगा पहले काम

जानकारी के लिए बता दें कि ये कार्य सबसे पहले मैजेंटा रूट (बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन तक) और पिंक लाइन (शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन तक) पर किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेसर्स बेकहोल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। लिमिटेड आज सभी मेट्रो कॉरिडोर में हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क स्थापित करेगा और उसका रखरखाव करेगा। यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर मेट्रो नेटवर्क में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।

कब तक पूरा होगा ये प्रोजेक्ट

इस पहल के हिस्से के रूप में, मेसर्स बेकहोल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड एयरपोर्ट लाइन सहित सभी मेट्रो लाइनों पर 700 किमी फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाएगा। रोलआउट चरणों में होगा, जिसमें पिंक और मैजेंटा लाइन सबसे पहले लाइव होंगी और बाकी अगले छह महीनों में तैयार होने की उम्मीद है। फाइबर नेटवर्क हाई-स्पीड इंटरनेट, दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डेटा केंद्रों और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करेगा। यह दिल्ली-एनसीआर में 5जी सेवाओं को सुचारू रूप से शुरू करने में भी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak मैच से पहले संत प्रेमानंद ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र, यकीनन होगी जीत

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 22, 2025 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें