---विज्ञापन---

Delhi Metro में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, दो दिन चार स्टेशनों पर सेवाएं रहेंगी बाधित

Delhi Metro Blue Line Train Services disrupted for two days: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। 25 और 26 नवंबर की मध्यरात्रि को दो दिन के लिए करोल बाग और राजीव चौक स्टेशन के बीच मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेगी।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 24, 2023 18:58
Share :
Delhi Metro में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, दो दिन चार स्टेशनों पर सेवाएं रहेगी बाधित

Delhi Metro Blue Line Train Services disrupted for two days: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। डीएमआरसी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि करोल बाग और राजीव चौक स्टेशन के बीच मेटेंनेंस का काम किए जाने की वजह 25 और 26 नवंबर की मध्यरात्रि को ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी पर करोल बाग और राजीव चौक स्टेशन के बीच ट्रेनें कम फ्रीक्वेंटली के साथ संचालित होंगी।

25-26 नवंबर की दरमियानी रात को किया जाएगा मेटेंनेंस का काम 

इस हफ्ते के अंत में निर्धारित नियमित मेंटेनेंस कार्य के कारण दिल्ली की ब्लू लाइन मेट्रो सेवा करोल बाग और राजीव चौक के बीच कुछ समय के लिए बंद रहेगी। मेंटेनेंस का काम 25-26 नवंबर की दरमियानी रात को किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि काम के कारण शनिवार रात और रविवार सुबह ब्लू लाइन मेट्रो ट्रेन सेवा के समय में मामूली बदलाव किया गया है।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

GIF WHATSAPPP CHANNEL NEWS24

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Air Quality: आज दिल्ली की हवा बहुत ‘जहरीली’; 505 हुआ AQI, जानें किस इलाके में कितना?

डीएमआरसी ने बताया कि रखरखाव कार्य के कारण करोल बाग और राजीव चौक सेक्शन के बीच पड़ने वाले झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग-दो मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। विशेष रूप से ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से फिर से शुरू होंगी। रविवार यानी 26 नवंबर को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन सेवा को रखरखाव के काम के लिए बंद रखा जाएगा। DMRC ने मेट्रो सेवा बंद होने से लोगों को होनेवाली परेशानियों से बचाने के लिए कई वैकल्पिक व्यवस्था की है। रविवार को सामान्य रेल सेवा 6 बजे से ही शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में घर खरीदने का मौका, जानें कैसे बुक करें DDA के 32 हजार फ्लैट, 1100 लग्जरी पेंटहाउस भी लिस्ट में

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 24, 2023 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें