Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। गुरुवार को आप के प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्ड में प्रचार किया। पैदल यात्रा निकाली और लोगों से समर्थन देने की मांग की। समर्थक हाथ में बैनर पोस्टर लिए चलते दिखाई दिए।
केजरीवाल जी की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे सभी AAP उम्मीदवार।
---विज्ञापन---सभी 250 Wards में 'AAP' ने पदयात्रा की शुरुआत की।
पहले ही दिन 'AAP' को मिला लोगों का अपार समर्थन।
---विज्ञापन---AAP ने MCD चुनाव की तैयारी के लिए बड़े स्तर पर की जमीनी गतिविधियों की शुरुआत।#MCDMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/snT71IaewG
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 17, 2022
वहीं, किसी प्रत्याशी ने हवन कर अपने प्रचार अभियान की शुरूआत की तो कोई प्रचार से पहले मंदिर माथा टेकने पहुंचा। जानकारी के मुताबिक आप पार्टी ने अपने मंत्रियों को भी प्रचार में उतार दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद आज पटेल नगर इलाके में पहुंचे। उनके एक हाथ में झाडू थी। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के वार्ड में उम्मीदवारों संग प्रचार किया और सफाई की।
इससे पहले आज शाम को बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। बता दें दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 250 सीटों पर मतदान होना है। इन सभी सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।14 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन था। 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। कुल 250 सीट पर 2000 से अधिक लोगों ने नामांकन किया है।