---विज्ञापन---

Punjab Hindi News: जालंधर में केबिनेट मंत्री के सामने भिड़े आप नेता, Video Viral

जालंधर से नरेंद्र नंदन की रिपोर्टः पंजाब के जालंधर में नेताओं का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आप पार्टी के नेता केबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर के सामने खींचतान और धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। (Punjab Hindi News) कार्यक्रम विरोधी दलों के नेताओं के जाॅइनिंग का था। और पढ़िए –Delhi Mayor Election […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 24, 2023 14:45
Share :
IndraBeer Singh Nijjar
IndraBeer Singh Nijjar

जालंधर से नरेंद्र नंदन की रिपोर्टः पंजाब के जालंधर में नेताओं का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आप पार्टी के नेता केबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर के सामने खींचतान और धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। (Punjab Hindi News) कार्यक्रम विरोधी दलों के नेताओं के जाॅइनिंग का था।

और पढ़िए –Delhi Mayor Election Live: सुल्तानपुरी ए-वार्ड से चुनी गई पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने ली शपथ

---विज्ञापन---

माइक के लिए आपस में भिड़े नेता

इस कार्यक्रम में कांग्रेस और अकाली दल से आए नेताओं को पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवानी थी। इस दौरान जब विधायक रमन अरोड़ा कुछ नेताओं के नाम बोल रहे थे तब उन्होंने कुछ नेताओं का नाम नहीं लिया। जिससे हाथ में लिस्ट पकड़े जालंधर कैंट के प्रभारी सुरिंदर सिंह सोढी विधायक के पास आकर उनसे माइक छिनने का प्रयास करने लगे। माइक नहीं देने पर तीसरे नेता ने उनके हाथ से माइक छीन लिया।

विधायक बोले- दोनों की लड़ाई में सारा कार्यक्रम डिस्टर्ब होता है

छीनाझपटी के दौरान विधायक कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी आवाज भी रिकाॅर्ड हो गई। वे गुस्से में कह रहे हैं कि दोनों की वजह से कार्यक्रम डिस्टर्ब हो जाता है। इसके बाद जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया। खींचतानी के बाद माहौल गरमा गया, जिसको मंत्री जी ने शांत करवाया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jaipur News: नड्डा बोले- जरूरी नहीं आपको MLA का टिकट मिले, लेकिन नेता जरूर बन जाएंगे

मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचा मामला

मंत्री के सामने अशिक्षित व्यवहार करने वाले दोनों नेताओं की किरकिरी पूरे शहर में हो रही हैं। शिष्टाचार की दुहाई देने वाली आम आदमी पार्टी को लोग जनता की अदालत में खड़ा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर वरिष्ठ नेता ही इस तरह की बचकानी हरकतें करेंगे तो शहर का विकास व पंजाब का विकास कैसे होगा। सूत्रों की माने तो यह मामला चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है और मुख्यमंत्री दफ्तर से दोनों वरिष्ठ नेताओं को आगे से ऐसा न करने संबंधी फरमान भी जारी हुए हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 24, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें