Delhi Fire : राजधानी दिल्ली में भयंकर आग की सूचना है। इससे जुड़ा एक दरावाना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जान बचाने के लिए एक शख्स दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। आग की तेज लपटें दिखाई दे रही हैं और बचाव के लिए कई लोग नीचे खड़े हैं।
घटना नांगलोई इलाके की है। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से पहली मंजिल पर आग लगी थी। थोड़ी देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। लोग दहशत में आ गए। देर रात हुई इस घटना में एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए घर की दूसरी मंजिल से ही कूद पड़ा। शख्स सीधे जमीन पर गिरा, जिसे वहां मौजूद लोगों ने उठाया।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में किसी जनहानि के नुकसान की खबर नहीं है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली नांगलोई में एक घर में आग लगने के बाद एक शख़्स दूसरी मंज़िल से अपनी जान बचाने के लिए कूद पड़ा, लाइव वीडियो
---विज्ञापन---आग लगने की घटना नांगलोई फोन मार्किट की है… pic.twitter.com/gIlrOo27Kb
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) February 19, 2025
यह भी पढ़ें : पत्नी को छेड़छाड़ से बचाया पर प्राइवेट पार्ट गंवाया, बुलंदशहर के दबंगों ने काटा
रिपोर्ट्स की मानें तो 6 लोगों ने बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से कूदकर जान बचाई। कूदने की वजहं से वह चोटिल हो गए थे, सभी अस्पताल में एडमिट हैं। घायल लोगों में दो महिलाएं, तीन युवक और एक नाबालिग हैं। बताया जा रहा है ये हादसा गैस लीक होने की वजह से हुआ। नांगलोई में आग पहली मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोग भयानक आग को देखकर डर गए थे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।