---विज्ञापन---

Live Delhi Kasturba Nagar Assembly Election Result 2025: कस्तूरबा नगर सीट पर थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान

LIVE Delhi Kasturba Nagar चुनाव Result 2025 अपडेट: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू होगी। कस्तूरबा नगर सीट पर कुछ देर में तस्वीर साफ हो जाएगी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 8, 2025 07:53
Share :
delhi-Kasturba-Nagar-election-Live-Result-2025
delhi-Kasturba-Nagar-election-Live-Result-2025

LIVE Delhi Kasturba Nagar Chunav Result 2025 Latest News Updates: दिल्ली में ठंड के बावजूद सियासी पारा गर्म है। विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर कुछ ही देर बाद काउंटिंग शुरू होनी है। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली में इस बार किसको सत्ता मिलेगी। कस्तूरबा नगर सीट पर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा था। तीनों दलों के प्रत्याशियों ने जमकर पसीना बहाया था।

2020 के चुनाव में आप ने यह सीट काफी कम अंतर से जीती थी। आम आदमी पार्टी ने इस बार यहां से रमेश पहलवान को मैदान में उतारा था। वहीं, बीजेपी ने नीरज बसोया और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को टिकट दिया था। 2020 में यहां से आप के मदन लाल ने जीत हासिल की थी।

---विज्ञापन---

पिछले चुनाव में मदन लाल ने बीजेपी के रविंदर चौधरी को 3165 वोटों से हराया था। अभिषेक दत्त तीसरे नंबर पर रहे थे। आप को 37100, बीजेपी को 33935 वोट मिले थे। यह सीट 1993 में अस्तित्व में आई थी। पहली बार यहां से बीजेपी ने जीत हासिल की थी। 1998 के चुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार सुशील चौधरी ने जीत हासिल की थी। 2003 के चुनाव में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई थी।

 

---विज्ञापन---

2008 में कांग्रेस के नीरज बसोया ने बीजेपी को मात दी थी। 2013 में आप के मदन लाल जीते थे। कस्तूरबा नगर सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 42 है। इस सीट पर कुल 91449 वोटर हैं, जिनमें 50812 पुरुष और 40635 महिलाएं हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 2 हैं। कस्तूरबा नगर सीट पर 14 फीसदी वोटर अनुसूचित जाति से हैं। इसके बाद मुस्लिम आबादी आती है, जो 5.2 फीसद है।

इसके अलावा जैन वोटर 0.5 फीसद और ईसाई 1 फीसद हैं। यह सीट नई दिल्ली संसदीय इलाके में आती है, जो राजधानी की पॉश सीटों में शुमार किया जाता है। इसी सीट में लाजपत नगर जैसा बाजार शामिल है।

2025 प्रत्याशियों के नाम

प्रत्याशी का नाम  पार्टी  रिजल्ट
आप रमेश पहलवान
बीजेपी नीरज बसोया
कांग्रेस अभिषेक दत्त

2020 के नतीजे

प्रत्याशी  पार्टी  वोट  वोटिंग प्रतिशत
मदन लाल AAP 37100 40.66
रविंदर चौधरी BJP 33935 37.19
अभिषेक दत्त Congress 19648 21.53

 

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 08, 2025 07:53 AM
संबंधित खबरें