---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख पठान को मिली जमानत, तीन साल से बंद था तिहाड़ जेल में

Delhi Karkardooma court: दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख पठान को कड़कड़डूमा कोर्ट ने जमानत दी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 7, 2023 19:19
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख पठान को मिली जमानत, तीन साल से बंद था तिहाड़ जेल में

Delhi Karkardooma court grants bail to Shahrukh Pathan: दिल्ली, (राहुल प्रकाश)। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में साल 2020 में हुए दंगे के दौरान पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले शाहरुख पठान को जमानत मिल गई है। कड़कड़डूमा कोर्ट ने शनिवार को आरोपी शाहरुख को जमानत दी है। शाहरुख पठान 3 अप्रैल 2020 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामले से जुड़े तमाम तथ्यों और इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है तमाम गवाहों के बयान दर्ज किया जा चुके हैं।

पुलिस पर तानी थी बंदूक

बता दें कि दिल्ली के जाफराबाद-मौजपुर इलाके में शाहरुख पठान ने पुलिसकर्मी के ऊपर बंदूक तानी थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस आधार पर पुलिस ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक रोहित शुक्ला की शिकायत भी जोड़ दी गई थी, जिसने दावा किया था कि शाहरुख पठान ने दंगा और हिंसा के दौरान गोली भी चलाई थी।

---विज्ञापन---

2022 में पैरोल पर छूटा था शाहरुख पठान

साथ ही आपको बता दें कि पिछले साल मार्च, 2022 में शाहरुख को पैरोल पर छोड़ा गया था। इस दौरान उसे चार घंटे के लिए पैरोल मिली थी। यह पैरोल शाहरुख को उसके बीमार पिता से मिलने के लिए मिली थी। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसका ग्रैंड वेलकम किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। शाहरुख के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने दंगों से लेकर धार्मिक दुश्मनी तक बढ़ावा देने तक के कई अपराधों से संबंधित आरोप तय किए थे।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 07, 2023 07:16 PM

संबंधित खबरें