Delhi Kanjhawala Case Returns Cab Driver Dies After Dragged By Car: दिल्ली में एक बार फिर कंझावला कांड दोहराया गया है। राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर एक कैब ड्राइवर को कार से घसीटकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकार्ड हो गया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना दिल्ली के वसंत कुंज इलाके की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैब ड्राइवर को सड़क पर करीब 200 मीटर तक घसीटा गया। मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले 43 साल के बिजेंद्र के रूप में हुई है।
Harrowing! A 43-year-old taxi driver met a drastic end as a result of being dragged for around 200 meters in Delhi's Vasant Kunj area.
.
The heart-wrenching incident was caught on CCTV.
.
Take a look: pic.twitter.com/eFpfOAi4xM— Malika (@Malika07x) October 11, 2023
---विज्ञापन---
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात वसंत कुंज इलाके में एक कैब ड्राइवर की लाश मिली। उसकी पहचान बिजेंद्र के रूप में हुई। बिजेंद्र के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जबकि उसका शरीर कई जगह से चोटिल हो गया था।
क्या है पूरी कहानी?
वसंत कुंज पुलिस के मुताबिक, महिपालपुर इलाके में बिजेंद्र टैक्सी लेकर जा रहा था। तभी लूट करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों ने उसे बहाने से रोका और उसकी कार चुराने की कोशिश की। जब बिजेंद्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने बिजेंद्र पर हमला कर दिया। इस दौरान बिजेंद्र कार से लटक गया, कार चुराकर भाग रहे आरोपी उसे सड़कों पर घसीटते रहे। कहा जा रहा है कि करीब 200 मीटर तक घसीटे जाने के बाद बिजेंद्र की मौत हो गई।
क्या था कंझावला केस?
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में दिल्ली के कंझावला इलाके में एक स्कूटी सवार लड़की को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। लड़की का शव पुलिस को सड़क पर मिला था। मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।