---विज्ञापन---

दिल्ली

द्वारका ISKCON में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव, उमड़ा जनसैलाब, डॉ. यास्मीन सिंह ने दी प्रस्तुति

Janmashtami Celebration in ISKCON: देशभर में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। इसकी धूम दिल्ली के द्वारका ISKCON मंदिर में भी देखने को मिली। यहां पर प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. यास्मीन सिंह ने प्रस्तुति दी।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 17, 2025 11:29
Delhi Janmashtami Celebration
Photo Credit- ANI

Janmashtami Celebration in ISKCON: देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया गया। हर तरफ जन्माष्टमी के उत्सव देखने को मिले। ऐसा ही भव्य उत्सव दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में भी मनाया गया। जहां पर भारी तादाद में लोग शामिल हुए। मंदिर में इस खास मौके पर प्रस्तुति देने के लिए प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. यास्मीन सिंह पहुंची। उन्होंने इस उत्सव में शामिल होने पर कहा कि ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं, जो इस मौके पर प्रस्तुति देने का अवसर मिला।’

लाइटों और फूलों की भव्य सजावट

ISKCON मंदिर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर खूबसूरती के साथ सजाया गया। इस दौरान मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक सजावट से एक खास रूप दिया गया। यह भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। भारी संख्या में भक्त भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन और पूजा-अर्चना में भाग लेने के लिए पहुंचे। इसमें भक्तों को मन मोहने का काम किया नृत्यांगना डॉ. यास्मीन सिंह ने। उनकी प्रस्तुति से ऐसा लगा जैसे श्रीकृष्ण की लीलाएं जीवंत हो उठी हों, जिसमें दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: KFC का चिकन लेकर इस्कॉन के रेस्टोरेंट में घुसा शख्स, किया हंगामा, लंदन का वीडियो वायरल

कौन हैं डॉ. यास्मीन सिंह?

डॉ. यास्मीन सिंह प्रसिद्ध क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने इस खास मौके पर ISKCON मंदिर आने पर खुशी जताई। नृत्यांगना ने कहा कि ‘मैं मध्य प्रदेश से आई हूं और मेरी साथी कलाकार देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं।’ वह आगे कहती हैं कि ‘हमने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नृत्य प्रस्तुत किया था। मैं आज जन्माष्टमी के अवसर पर प्रस्तुति देकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। हम बहुत खुश हैं कि दर्शकों ने भी हमारी प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया।’

ये भी पढ़ें: Banke Bihari Temple में चढ़ी 200 के नोटों से बनी ड्रेस, राजस्थान के भक्त ने की डोनेट

First published on: Aug 17, 2025 11:28 AM

संबंधित खबरें