---विज्ञापन---

‘दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल’…40 करोड़ की ड्रग्स बरामद, दिल्ली से मुंबई तक नेटवर्क; 2 युवतियों समेत 3 विदेशी गिरफ्तार

Delhi international drug racket arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो युवतियों समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है। तीनों विदेशी हैं। आरोपियों से 40 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 13, 2023 10:53
Share :
Delhi News, Delhi Crime News

Delhi international drug racket arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। दो युवतियों समेत 3 विदेशी लोगों को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों से 6.044 किलोग्राम मेथाक्वालोन ड्रग्स बरामद हुई है। 2.058 किलोग्राम हेरोइन भी मिली है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 40 करोड़ बताई जा रही है। आरोपियों में सिएरा लियोन की रहने वाली 29 वर्षीय पॉल जॉय शामिल है, जो इस समय उत्तर नगर के ओम विहार में रेंट पर रह रही है।

दूसरी आरोपी पीस इलोबे (37) है, जो मूल रूप से एडो स्टेट नाइजीरिया की रहने वाली है। इस समय ये लड़की कृष्णा पुरी में रह रही है। तीसरा आरोपी स्टीफन (45) नाइजीरिया के ओकागी का रहने वाला है। ये आरोपी फिलहाल मोहन गार्डन में रेंट पर रह रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अफ्रीकी मूल का गैंग यहां नशा तस्करी में लिप्त है। विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बारीकी से आरोपियों का सुराग जुटाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-NOIDA में 14 स्कूलों को बंद करने के आदेश, खामियां मिलने पर सरकार ने लिया एक्शन

पुलिस को पता लगा था कि दिल्ली में दो महिलाएं रंगपुरी इलाके में शिव मूर्ति के पास नशे की सप्लाई के लिए शाम को आएंगी। वे अहमदाबाद जाने के बाद इस नशे को बेंगलुरु में सप्लाई करेंगी। महिलाओं को महिपालपुर के इलाके से अरेस्ट किया गया। दोनों महिलाएं काले बैग में नशा लेकर आई थीं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल से जुड़ी हुई हैं।

---विज्ञापन---

दो साल से नशा तस्करी कर रही थीं महिलाएं

प्राइवेट बस के जरिए अहमदाबाद जा रही थीं। उन्होंने ये मेथाक्वालोन दिल्ली में रहने वाले स्टीफन से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने मोहन गार्डन से उसे भी दबोच लिया। तीनों ड्रग्स सप्लायर्स ने माना है कि वे लोग इस काम में पिछले दो साल से जुटे थे। महिलाएं दिल्ली और एनसीआर के इलाकों से ड्रग्स को मुंबई और बेंगलुरु में सप्लाई करती थीं। कई बार वे खेप को पहुंचा चुकी हैं। पुलिस आरोपियों से और सुराग जुटा रही है।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 13, 2023 10:53 AM
संबंधित खबरें