---विज्ञापन---

दिल्ली

जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, घर में मिले कैश की जांच करेगी तीन सदस्यीय कमेटी

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा अब किसी भी केस की सुनवाई करेंगे, जबतक उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

Author Written By: Prabhakar Kr Mishra Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 22, 2025 21:21
Justice Yashwant Verma
जस्टिस यशवंत वर्मा। (File Photo)

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके सरकारी आवास में मिले बेहिसाब कैश मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए। इसे लेकर SC ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। ये कमेटी यशवंत वर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। इस कमेटी में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शील नागु, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.एस. संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनु शिवरामन शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : नोएडा में 10 रुपये में सिटी स्कैन, दिल्ली समेत इन राज्यों के लोग उठा सकेंगे लाभ 

तीन सदस्यीय करेगी जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ जांच

तीनों हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ जांच करेंगे और सीजेआई को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से कहा गया है कि जस्टिस यशवंत वर्मा को कोई ज्यूडिशियल वर्क नहीं दिया जाएगा। मतलब जांच पूरी होने तक जस्टिस वर्मा किसी भी केस की सुनवाई नहीं करेंगे।

कौन जीतेगा IPL 2025 में आज का मैच?

View Results

जानें क्या लगा है आरोप?

दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने सीजेआई संजीव खन्ना को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड होगी। आपको बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से बेहिसाब कैश मिले थे, जिसके बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे।

यह भी पढे़ं : ‘हर वर्ग के लिए…’, खीर समारोह से शुरू होगा विधानसभा सत्र, रेखा गुप्ता ने बताया- कैसा होगा दिल्ली का बजट?

First published on: Mar 22, 2025 08:58 PM

संबंधित खबरें