---विज्ञापन---

Live Delhi Greater Kailash Election Result 2025: शुरुआती रुझानों में बीजेपी की शिखा राय आगे, आप पिछड़ी

LIVE Delhi Greater Kailash Chunav Results 2025 Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। ग्रेटर कैलाश सीट पर आप, कांग्रेस और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 8, 2025 08:53
Share :
delhi-Greater Kailash-election-results-2025
delhi-Greater Kailash-election-results-2025

LIVE Delhi Greater Kailash Chunav Results 2025 Latest News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी की शिखा राय आगे चल रही है। आप के सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। ग्रेटर कैलाश सीट पर इस बार आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। ग्रेटर कैलाश दिल्ली की हॉट सीटों में शुमार है। इस सीट से आप ने इस बार अपने मंत्री सौरभ भारद्वाज पर फिर से दांव खेला था।

ग्रेटर कैलाश सीट नई दिल्ली लोकसभा इलाके के अंतर्गत आती है। जनरल कैटेगरी की यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस इलाके में पंजाबी, बंगाली और वैश्य समुदाय के वोटर निर्णायक हैं। इस विधानसभा सीट पर सरकारी नौकरी करने वाले लोगों की संख्या अच्छी मानी जाती है। चितरंजन पार्क इलाके को मिनी बंगाल के नाम से जाना जाता है।

---विज्ञापन---

जीत-हार में इस इलाके के अलावा कॉलोनी में रहने वाले मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं। इस इलाके में बड़े-बड़े बिजनेस सेंटर, कई कंपनियों के शॉपिंग मॉल्स और शैक्षिक संस्थान भी हैं। वहीं, पंचशील विहार, पंचशील एन्क्लेव, पंचशील पार्क, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1, पार्ट-2, खिड़की एक्सटेंशन, शेख सराय फेज-1 के इलाके इसी सीट के अंतर्गत आते हैं।

2020 में आप जीती

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के कैंडिडेट सौरभ भारद्वाज ने जीत का परचम लहराया था। 7 प्रत्याशियों में से मुख्य मुकाबला सौरभ भारद्वाज और बीजेपी की उम्मीदवार शिखा राय के बीच था। सौरभ भारद्वाज को 60372 और शिखा राय को 43563 वोट मिले थे। 16809 वोटों से सौरभ ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस सिर्फ 3339 वोटों पर सिमट गई थी।

---विज्ञापन---

 

इस सीट पर कुल मतदाता 187873 हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 98891 और महिलाओं की संख्या 88973 हैं। थर्ज जेंडर्स के वोटों की संख्या 9 हैं।

2025 के उम्मीदवार

पार्टी  प्रत्याशी  नतीजा
आप सौरभ भारद्वाज
बीजेपी शिखा राय
कांग्रेस गर्वित सिंघवी

2020 का चुनाव परिणाम

प्रत्याशी  पार्टी  वोट  वोटिंग प्रतिशत
सौरभ भारद्वाज AAP 60372 55.92
शिखा रॉय BJP 43563 40.35
सुखबीर सिंह पंवार Congress 3339 3.09

 

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 08, 2025 08:52 AM
संबंधित खबरें