---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi News: 17 मार्गों पर चलेंगी 100 इंटर स्टेट इलेक्ट्रिक बसें, जुड़ेंगे तीर्थ स्थल

Delhi News: दिल्ली सरकार की ओर से 17 मार्गों पर 100 इंटर स्टेट इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। ये बसें पड़ोसी राज्यों के अलावा प्रमुख धार्मिक स्थलों से भी प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी। साथ ही डीटीसी की ओर से विज्ञापन कवरेज के तहत राजस्व को भी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jun 7, 2025 10:43
Delhi News
डीटीसी कराएगी तीर्थ स्थलों की यात्रा Source-News24

Delhi News: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की ओर से 17 मार्गों पर 100 इंटर स्टेट इलेक्ट्रिक बसें चलाइए जाएंगी। बताया जा रहा है कि डीटीसी जल्द ही ये सर्विस शुरू करेगी। ये बसें न केवल दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के कुछ प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी, बल्कि प्रमुख धार्मिक स्थलों से भी प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी। शुक्रवार 6 मई को दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीटीसी की बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया। इस बैठक में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और डीटीसी चेयरमैन समेत बोर्ड के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

इन रूटों पर चलेगी टाइप-3 इलेक्ट्रिक बसें

इस बैठक के दौरान बोर्ड ने परिवहन मंत्री को बताया कि डीटीसी के तहत 100 नई टाइप-3 इलेक्ट्रिक इंटरस्टेट बसें चलाई जाएंगी। ये बसें दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के लगभग 17 रूटों से होकर गुजरेगी। साथ ही ये भी कहा कि इसमें कई धार्मिक स्थल भी शामिल होंगे। वहीं, परिवहन मंत्री ने कहा कि ये पहल दिल्ली सरकार के ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ और ‘ग्रीन दिल्ली, क्लीन दिल्ली’ विजन है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 508 किमी रूट, 320 KMPH स्पीड… महज इतने घंटे में मुंबई से अहमदाबाद पहुंचाएगी बुलेट ट्रेन, जापान में ट्रायल शुरू 

उन्होंने आगे कहा कि इन इंटरस्टेट बसों को डीटीसी के ड्राइवर ही चलाएंगे, जिससे कर्मचारियों का पूरा लाभ लिया जा सकेगा। ये बसें पड़ोसी राज्यों में भी वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान देंगी। साथ ही प्रदूषण बढ़ने का खतरा भी कम होगा।

---विज्ञापन---

राजस्व को बढ़ाने की कोशिश?

वहीं, बोर्ड ने बसों पर विज्ञापन लगाने की अनुमति भी दी है और इसके माध्यम से डीटीसी के गैर-किराया राजस्व को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। कहा जा रहा है कि सरकार की योजना विज्ञापनों से सालाना 5 करोड़ रुपए कमाने की है। विज्ञापन कवरेज के तहत और ज्यादा बसों को लाने की कोशिश की जा रही है, जिसका उद्देश्य विज्ञापन राजस्व को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने जून में 18 ट्रेनें कीं कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट  

First published on: Jun 07, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें