Delhi Ministers Inspect Roads & Hospitals: दिल्ली की नई सरकार कामकाज संभालने के बाद से ही एक्शन में है। शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम के निजी स्टाफ को हटा दिया था। वहीं अधिकारियों को उनके विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया था। जबकि आज सीएम महिला सम्मान योजना को लेकर बड़ी बैठक करने जा रही है। सरकारी सूत्रों की मानें बीजेपी जल्द से जल्द चुनावी वादों को अमलीजामा पहनाना चाहती है।
इस बीच विधानसभा का सत्र भी बुला लिया गया है। 24 फरवरी को प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगा, उसके बाद सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। खबर है कि सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। जनता को परेशान करने वाली सभी चीजों पर तुरंत एक्शन लेने का आदेश है। ऐसे में आज दिल्ली सरकार के मंत्री फील्ड में उतरेंगे।
ये भी पढ़ेंः Rekha Gupta शुरू से धाकड़…दिल्ली CM को एक्शन में देख क्या बोले दौलत राम कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर
आशीष सूद और प्रवेश वर्मा करेंगे दौरा
दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद कूड़े के ढेर के पास पहुंचे। जहां पर बड़ी-बड़ी जेसीबी कूड़ा उठाने का काम कर रही थी। उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता को सड़कें साफ मिलनी चाहिए। वहीं हर स्पाॅट की निगरानी होगी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ भ्रम फैलाया है। कोई पावर कट नहीं हुआ है। बहुत जल्द समर एक्शन प्लान सामने होगा। आने वाले दिनों में आप को झूठ बोलने का मौका भी नहीं देंगे।
उधर दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह आज हाॅस्पिटल का दौरा करेंगे। वे आज सुबह राव तुलाराम हाॅस्पिटल का दौरा करेंगे। वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि दिल्ली की सभी मुख्य सड़कें टूट चुकी हैं। वहीं कई जगहों पर गहरे गड्ढे भी हैं। इस कारण रोज दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। वहीं उद्योग और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आज अमृतसर के दौरे पर हैं। वे यहां पर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे।
ये भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों को 500 रुपये में सालाना 10 सिलेंडर, 2 मिलेंगे मुफ्त, जल्द हो सकता है ऐलान