---विज्ञापन---

दिल्लीवासी इस दिवाली भी पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे; AAP सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Firecrackers Ban in Delhi: दिल्ली सरकार ने इस दिवाली भी पटाखे फोड़ने पर बैन लगा दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। मंत्री गोपाल राय ने नोटिफिकेशन पोस्ट करके राजधानी के लोगों को चेताया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 14, 2024 13:13
Share :
Delhi Fire Crackers Ban
पटाखे फोड़ने पर निकलने वाले धुएं से प्रदूषण फैलता है।

Delhi Fire Crackers Ban: दिल्ली वाले इस बार भी दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे। सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करके पटाखों पर बैन जारी रखने का आदेश दिया है। मंत्री गोपाल राय ने नोटिफिकेशन अपने X हैंडल पर पोस्ट करके आदेश की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी 2025 तक पटाखे बनाने, स्टॉक करने, बेचने और खरीदने पर लगा प्रतिबंध इस साल भी लागू रहेगा। सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध है। एक जनवरी 2025 तक पटाखे बनाने, स्टॉक करने, बेचने और खरीदने वाले पकड़े गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिफिकेशन सभी विभागों को भेजकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

---विज्ञापन---

मंत्री गोपाल राय की कड़ी चेतावनी

बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने कहा कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदर्शन भी बढ़ने लगता है। इस बार दिल्ली सरकार स्मॉग और वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए लोगों को चेतावनी है कि वे पटाखे फोड़कर वायु प्रदूषण न फैलाएं। न ही निर्माण कार्य करके या न ही अन्य किसी तरीके से वायु प्रदूषण फैलाएं। वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सरकार एंटी डस्ट कैंपेन को तेज करेगी। किसी भी तरह की ढील नहीं बरतने के निर्देश हैं। जो भी आदेश और नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:‘मर्द हैं तो कर दो एनकाउंटर’; बाबा सिद्दीकी मर्डर से भड़के Sanjay Raut का शिंदे सरकार को खुला चैलेंज

प्रदूषण फैलाने वालों की शिकायत करें

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्लीवासी सरकार को सहयोग करते हुए प्रदूषण फैलाने वालों की शिकायत करें। दिल्ली ग्रीन ऐप पर शिकायत करें, फोटो भी अपलोड कर सकते हैं। अगर कोई किसी भी तरीके से धूल मिट्टी उड़ाकर, वाहनों के धुएं से या कूड़ कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाता नजर आए तो फोटो क्लिक करके सरकार को भेजें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा प्रदूषण

बता दें कि सर्दी की दस्तक होते ही दिल्ली-NCR में प्रदूषण बढ़ने लगा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से ज्यादा रिकॉर्ड हो रहा है, जो लोगों के लिए खतरनाक है।

यह भी पढ़ें:Mumbai Toll Tax Free: गुड न्यूज! मुंबई में अब टोल नहीं देना पड़ेगा, चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने इन वाहनों को दी पूरी छूट

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 14, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें