---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली: लक्ष्मी नगर के अस्पताल में लगी आग की वजह आई सामने; जानें कैसे टला बड़ा हादसा?

दिल्ली के लक्ष्मी नगर के मक्कड़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बीती रात आग लग गई। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जानिए अस्पताल में यह आग कैसे लगी।

Author Reported By : Rahul Prakash Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 31, 2025 10:17
Delhi Laxmi Nagar fire broke

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन हादसे के वक्त पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में एसी की वजह से आग लगी थी।

---विज्ञापन---

ऐसे लगी अस्पताल में आग

ये हादसा लक्ष्मी नगर में मक्कड़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुआ था। जानकारी के अनुसार, रात 11:42 बजे के आसपास अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर के एक बेड के पास खिड़की के एसी में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। समय रहते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची। वहीं, फायर फाइटर्स ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। 11:42 बजे पर लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने 12:15 बजे तक पूरी तरह से बुझा दी थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लेकर केरल तक ईद-उल-फितर का जश्न; वीडियो में देखें देशभर में कैसे मनाया जा रहा त्योहार

टल गया बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि मक्कड़ अस्पताल में एक बेसमेंट, एक ग्राउंड और दो मंजिला इमारत है। आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिससे बाकी मंजिलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

Rahul Prakash

First published on: Mar 31, 2025 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें