---विज्ञापन---

Delhi Encounter: दिल्ली में चुनाव से पहले एनकाउंटर, SHO को छूती हुई निकली गोली

Delhi Encounter: दिल्ली में इस समय चुनावी माहौल बना हुआ है। 5 फरवरी को मतदान होना है, जिससे पहले दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें SHO घायल हो गए।

Edited By : Shabnaz | Updated: Feb 4, 2025 11:49
Share :
Delhi Encounter

Delhi Encounter: दिल्ली में चुनाव से एक दिन पहले बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इलाके की एक बिल्डिंग में यह सभी बदमाश छिपे हुए थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। SHO से बचने के लिए एक बदमाश ने हथियार की बट से उन पर हमला कर दिया। मुठभेड़ में पुलिस ने 3 से 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

हथियार से लैस थे बदमाश

दिल्ली में चुनाव से पहले हर तरफ सिक्योरिटी को लेकर सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच रानी बाग थाना पुलिस को कुछ लुटेरों के भलस्वा की बिल्डिंग में होने की जानकारी मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया। हालांकि हथियारों से लैस बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली SHO को छूती हुई निकल गई। इसके बाद भी उन्होंने एक बदमाश को मजबूती से पकड़े रखा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली CM Atishi के खिलाफ FIR, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर भी कार्रवाई; जानें दोनों पर क्या लगे आरोप?

SHO हुए घायल

जिस बदमाश को एसएचओ ने पकड़ा हुआ था, उसने खुद को गिरफ्त से छुड़ाने के लिए उन पर बट से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। यह घटना आज सुबह 4 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान 3 से 4 बदमाश पकड़े गए हैं। हालांकि अभी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सब बदमाश किस गैंग से जुड़े हैं। इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

---विज्ञापन---

दिल्ली में चुनाव को लेकर सिक्योरिटी

यह एनकाउंटर ऐसी स्थिति में हुआ है, जब दिल्ली में चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिसमें 220 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा 25 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान और 9 हजार होम गार्ड तैनात किए गए हैं। आज रात से ही दिल्ली के बॉर्डर सील रहेंगे। इसके अलावा कुल 13 हजार 766 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से 3100 से ज्यादा क्रिटिकल बूथ हैं, उसपर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, जानिए कब से कब तक रहेगा बैन?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 04, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें