Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच विभिन्न राजनीतिक पार्टियां जनता से जमकर वादे किए जा रहे हैं। अब दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह सफाई कर्मचारियों को पक्का आवास देना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखा गया पत्र भी सामने आया है, जिसमें दिल्ली के पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री से जमीन देने की मांग की है।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरा सपना है कि हमारे सफाई कर्मचारी भाई-बहनों के पास अपना खुद का मकान हो और वे सम्मान के साथ अपनी जिंदगी जीयें। चुनाव के बाद हम सफाई कर्मचारियों के लिए पक्के मकान बनवाएंगे। एक बार शुरू हो जाने के बाद अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू करेंगे। दिल्ली की जमीन केंद्र सरकार के अधीन है। मेरा अनुरोध है कि केंद्र सरकार जमीन उपलब्ध कराए, मकान हम बनवा देंगे।
केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि NDMC और MCD के सफाई कर्मचारी नौकरी के दौरान सरकारी आवास में रहते हैं लेकिन रिटायर होने के बाद उन्हें घर खाली करना पड़ता है। वे घर खरीदने या महंगे किराए पर घर लेने में असमर्थ होते हैं। जिससे उनका परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाता है। दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं। ऐसे में अनुरोध है कि रियायती दरों में इसके लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए।
मेरा सपना है कि हमारे सफ़ाई कर्मचारी भाई-बहनों के पास अपना ख़ुद का मकान हो और वे सम्मान के साथ अपनी ज़िंदगी जीयें।
---विज्ञापन---चुनाव के बाद हम सफ़ाई कर्मचारियों के लिए पक्के मकान बनवाएंगे। एक बार शुरू हो जाने के बाद अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू करेंगे।
दिल्ली की ज़मीन केंद्र… pic.twitter.com/bh6JzmbjAN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 19, 2025
पत्र में लिखा है कि दिल्ली सरकार इस जमीन पर घर बनवाकर इन कर्मचारियों को आसान किस्तों पर दे देगी। यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है। ऐसे में दरख्वास्त है कि इस योजना की शुरुआत सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाये और फिर उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों पर लागू की जाए।
सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाने के लिए ज़मीन मुहैया कराने को लेकर अरविंद केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र✍️
👉 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रियायती दरों पर ज़मीन देने का अनुरोध किया।
👉 इस… pic.twitter.com/MVkuBKBOiU
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री जल्द ही इस योजना पर अपनी सहमति देंगे और कार्य योजना बनाकर इस पर काम करेंगे। हालांकि चुनाव से अहम पहले केजरीवाल के इस पत्र और मांग पर राजनीति होनी तय है।