---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Elections Result: जिस जिले में हुए दंगे, वहां BJP को कितनी सीटें?

Delhi Elections Result: राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद जीत का सुखा खत्म कर इतिहास रच दिया। इस बीच आइये जानते हैं 2020 में जहां पर दंगे हुए, वहां पर किस पार्टी ने कितनी सीटें जीती?

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 9, 2025 13:42
BJP Victory in Riot-Affected Areas
BJP Victory in Riot-Affected Areas

BJP Victory in Riot-Affected Areas: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। बीजेपी 27 साल बाद प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। इस बीच चुनाव आयोग के आंकड़ों से कई रोचक जानकारी सामने आ रही है। साल 2020 में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में दंगे हुए थे। इस विधानसभा क्षेत्र में 8 सीटें आती हैं। आठों सीटों पर बीजेपी ने बड़ें अंतर से जीत दर्ज की।

बीजेपी ने दंगा प्रभावित सीलमपुर सीट पर अनिल कुमार को प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्हें आप के चौधरी जुबैर अहमद के हाथों हार झेलनी पड़ी। बाबरपुर विधानसभा सीट पर आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने जीत दर्ज की। यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल वशिष्ठ को 18994 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। गोकलपुर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।

---विज्ञापन---

दंगे वाली सीटों पर किसको मिली जीत?

बीजेपी ने दंगा प्रभावित मुस्तफाबाद, करावल नगर और घोंडा में जीत दर्ज की। घोंडा में अजय महावर ने आप के गौरव शर्मा को चुनाव हराया। अजय को 79987 वोट मिले। करावल नगर सीट से भाजपा के कपिल मिश्रा ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने आप के मनोज त्यागी को 23355 वोटों से हरा दिया।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में बसपा की 68 सीटों पर जमानत जब्त, ओवैसी ने किया कमाल

---विज्ञापन---

जिलेवार कुछ ऐसा रहा परिणाम

बात करें जिलेवार सीटों की तो उत्तर पश्चिमी दिल्ली की 7 में 5 सीटों पर भाजपा और 2 पर आप ने जीत दर्ज की। पूर्वी दिल्ली की 6 में से 5 सीटों पर भाजपा, एक पर आप, उत्तर पूर्व दिल्ली की 5 में से 3 सीटों पर भाजपा और 2 पर आप ने जीत दर्ज की। दक्षिणी दिल्ली की 5 में से 3 सीटों पर बीजेपी और 2 पर आप ने जीत दर्ज की। सेंट्रल दिल्ली की 7 में 1 सीट पर बीजेपी और 6 सीट पर आज ने जीत दर्ज की। दक्षिण पश्चिमी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया। दक्षिण पूर्व दिल्ली की 7 में 3 सीटों पर बीजेपी तो 4 सीटों पर आप ने जीत दर्ज की।

परवेश वर्मा के इलाके पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी ने 7 में से 6 सीटों पर दर्ज की। उत्तर पूर्वी दिल्ली की सभी 8 सीटें बीजेपी की झोली में आई। वहीं नई दिल्ली सीट से 4 सीटों पर बीजेपी और 2 पर आप ने कब्जा किया। शाहदरा की 5 सीटों में 3 पर बीजेपी और 2 पर आप ने जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में 96 महिलाओं ने आजमाई किस्मत, सिर्फ 5 को नसीब हुई जीत

First published on: Feb 09, 2025 01:42 PM

संबंधित खबरें