BJP & AAP Trade Allegations: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा मतदान 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच आज वोटिंग पर बीजेपी और आप ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। कहीं बीजेपी ने पैसे बांटने का आरोप लगाया है तो कहीं आप ने कहा कि मतदाताओं को वोट करने से रोका जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं वोटिंग के दौरान किसने-क्या कहा?
भाजपा ने आरोप लगाया कि सीलमपुर में बुर्के में महिलाओं से फर्जी मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान आप और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिससे हंगामा होने लगा। दिल्ली पुलिस ने जांच में कहा कि एक जैसे नाम होने के कारण भ्रम हुआ है।
आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि नाॅर्थ एवेन्यू ब्लाॅक में दो से तीन हजार रुपये बांटे गए और लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई है।
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP MP Sanjay Singh says, “…Former Chaupal Head of Valmiki community, Uday Gill, who enjoys such a good reputation in his community and has been working for them for years, has been kept at Police Station since 8.30 am without any reason. Nobody is… pic.twitter.com/how99qTNz1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 5, 2025
जंगपुरा से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी खुलेआम पैसे बांट रही है। इस पर पुलिस ने कहा कि पैसे बांटने के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस दौरान मनीष सिसोदिया के साथ धक्का मुक्की भी हुई।
ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक इलाके में लोगों को मतदान करने से रोक रही है। उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस के जवान सुबह से चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं। यहा बैरिकेड किसके कहने पर की गई। यह सब मतदाताओं को वोट करने से रोकने के लिए किया जा रहा है।
आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि वाल्मीकि समाज के पूर्व प्रधान उदय गिल को पुलिस ने बिना कारण बताए सुबह 8ः30 बजे से पुलिस स्टेशन में बैठा रखा है। कोई हमें इसका कारण बताने को तैयार नहीं है।