---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi NCR भूकंप पर क्या बोले पीएम मोदी? सुबह महसूस किए गए तगड़े झटके

Delhi NCR Earthquake : दिल्ली में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को आगाह किया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari
Updated: Feb 17, 2025 08:16

Delhi NCR Earthquake : दिल्ली में आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आगाह किया है। पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट लिखा और लोगों से अपील की है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी शांत रहें और सावधानी बरतें।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आफ्टर इफेक्ट के लिए सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा कि अधिकारी इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

---विज्ञापन---

दिल्ली NCR में सुबह-सुबह करीब 5: 36 बजे भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई। धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र बताया गया।


वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से नागरिकों के लिए आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया गया। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली , नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें : Earthquake क्यों आता है और क्या है इसके आने की वजह? 

कब कब दिल्ली में आए भूकंप?

12 अप्रैल 2020 को 3.5 तीव्रता का भूकंप, 10 मई 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 3.4 तीव्रता का भूकंप,  29 मई 2020 को रोहतक के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, ये ऐसे भूकंप थे, जिनके कारण घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। इसके साथ पिछले कुछ सालों में हल्की तीव्रता वाले भूकंप महसूस किए जा चुके हैं।

 

 

First published on: Feb 17, 2025 07:19 AM

संबंधित खबरें