CNG equipped crematorium for animals: कई लोगों को जानवरों से बहुत लगाव होता है, वे लोग उनका पालन-पोषण अपने परिवार के सदस्य की तरह ही करते हैं लेकिन, जब उनकी मौत हो जाती है तो, उनका अंतिम संस्कार करने के लिए जगह ढूंढने में काफी परेशान होते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली नगर निगम की ओर से एक बड़ी पहल की गई है। दरअसल, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-29 में इस महीने की आखिर तक जानवरों का पहला सीएनजी शमशान घाट खुलने वाला है।
दो CNG भट्टियां होंगी
वहीं, इस शवदाह गृह में दो CNG भट्टियां हैं, जिसमें छोटे आकार के आवारा और पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस शमशान घाट में आवारा जानवरों का नि:शुल्क अंतिम संस्कार किया जाएगा, जबकि पालतू जानवरों के लिए फीस रखी गई है। MCD के एक अधिकारी ने बताया कि दाह संस्कार के लिए 30 किलोग्राम के वजन के जानवर का 2,000 रुपये और इससे ज्यादा वजन वाले जानवर के लिए 3,000 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- Ladies Beware, जो मेरे साथ हुआ, आपके साथ भी हो सकता; महिला ने सुनाई उस भयानक रात की कहानी
इस जानवरों के शमशान में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड गैस की पाइपलाइन लगाई गई है। साथ ही इसमें दो सीएनजी भट्टियां लगी हुई हैं, जिससे लोगों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। फिलहाल, दिल्ली में कई जगह ये सुविधा उपलब्ध है लेकिन, वहां की कीमत इससे थोड़ी अधिक है। दिल्ली में दक्षिणपुरी में आदरपूर्वक पालतू पशु का अंतिम संस्कार, पश्चिम विहार में वीकेबी पालतू दाह संस्कार और गुरुग्राम में द लास्ट राइड के नाम से शवदाह गृह संचालित है।
देश के अन्य शहरों में बनाए जाने की योजना
वहीं, दिल्ली के अलावा, देश के अन्य हिस्सों में भी जानवरों के लिए शमशान घाट बनाए जाने की योजना है, इनमें से कुछ शमशान घाट सीएनजी से संचालित होंगे। जिनमें मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पटना है। इनमें से कुछ घाटों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है तथा कुछ का निर्माण जल्द ही शुरू होने की संभावना है।