Three gangster of Bhau gang arrested after Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने वाले भाऊ गैंग के तीन गुर्गों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये बदमाश देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, स्पेशल सेल की साउथ वेस्टर्न टीम को सूचना मिली थी, जिसका इनपुट मिलने के बाद घेराबंदी की गई। बता दें कि इन्हें रोकने का इशारा किया गया लेकिन इन्होंने पुलिस टीम को चुनौती दी।
स्पेशल सेल को मिली बड़ी सफलता
बता दें कि जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में बुधवार को 3 बदमाश पकड़े गए, जिनके ऊपर दिल्ली पुलिस ने एक–एक लाख का इनाम रखा है, जबकि हरियाणा में 15 और 25000 रुपए के इनाम भी इनके ऊपर रखे गए हैं।
दिल्ली पुलिस @CrimeBranchDP की टीम ने 4 आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात शूटर को किया गिरफ्तार
आरोपी 'नीतू दाबोदा-सोनू दरियापुर-पंकज चीता' गैंग का सदस्य है
---विज्ञापन---आरोपी ने पुलिस टीम से बचने के लिए पुलिस टीम पर चलायी गोली , लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते हुआ बचाव#DPUpdates pic.twitter.com/HKe2mU519I
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 22, 2023
स्पेशल सेल की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि भाऊ गैंग पिछले कुछ समय से तेजी से अपने नेटवर्क को बढ़ाने में जुटा हुआ है और बदमाशों ने कुछ समय पहले ही रणहौला इलाके में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
गंभीर अपराधों को अंजाम
सूत्रों के मुताबिक शूटर मैन भाऊ बदला लेने की नियत से दूसरे गैंग के कई लोगों की हत्या कर चुका है। दिल्ली और हरियाणा पुलिस के लिए ये ‘मैन भाऊ’ नाम किसी मुसीबत से कम नहीं है। भाऊ गैंग का सरगना हिमांशु उर्फ भाऊ बेहद खतरनाक है। पिछले कुछ सालों में इसने हरियाणा और दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और धमकी जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है।