---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में कहां हुई घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट? दंपती को बनाया बंधक

दिल्ली के अशोक विहार में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर चोरों ने लूटपाट की। कीमती गहने और सामान लेकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 18, 2025 08:35
delhi crime news
delhi crime news

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में दिनदहाड़े घर में घुस डकैतों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना चोरी को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, तीन से चार लोग 17 मार्च को सुबह करीब 11 बजे ओम प्रकाश अग्रवाल के घर में जबरदस्ती घुस गए। उन्होंने बुजुर्ग दम्पति तथा उनके घरेलू सहायक को बंधक बना लिया। उसके बाद घर में रखे कीमती सामान को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

अशोक विहार में हुई घटना

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस को सुबह 11.45 बजे पीसीआर कॉल के जरिए अशोक विहार में हुई इस घटना की सूचना मिली। पुलिस ने जानकारी दी कि 3-4 लोग बुजुर्ग दंपत्ति के घर में दिनदहाड़े घुसे और फिर उन्हें और उनके हाउस हेल्प को बंधक बना लिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में बुजुर्ग लोगों की सेफ्टी पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर फिर हमला… बरसाए ईंट पत्थर, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

कीमती सामान चोरी कर हुए फरार

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, घर में घुसे संदिग्धों ने पहले बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाया और फिर घर में रखे सोने के गहने और कीमती सामान को बटोरा। इसके बाद वो मकान मालिक की कार ले चोरी को अंजाम दे फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

---विज्ञापन---

क्या आज के दौर में औरंगजेब पर चर्चा की जरूरत है?

View Results

चोरी की कार हुई बरामद

पुलिस ने बताया कि चोरी की कार बरामद कर ली गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू की और उंगलियों के निशान तथा अन्य फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए। रिपोर्ट में पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है, अशोक विहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: ‘रान्या राव ने शरीर के हर हिस्से में सोना छिपा रखा था…’ BJP विधायक यतनाल की अभद्र टिप्पणी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 18, 2025 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें