Delhi Sant Nagar Burari Loot Case Update: नॉर्थ दिल्ली के संत नगर बुराड़ी इलाके से एक शख्स के साथ हुई लूटपाट का एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया, जिसकी थ्योरी सुनकर पुलिस का माथा भी ठनक गया। दरअसल, गुरुवार को संत नगर निवासी तुषार अरोड़ा ने बुराड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह शाम के वक्त सुनसान जगह पर जॉगिंग के लिए जा रहा था, तभी उसको रास्ते में रोक लिया गया और उससे मोबाइल फोन और डिजिटल रिस्ट वॉच को लूट लिया गया, लेकिन जब इस मामले पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो यह बिल्कुल उलट नजर आया।
यह भी पढ़ें: 100 रुपये का हथौड़ा, 1300 रुपये का कटर; दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी की ऐसे हुई ‘सिंगल मैन प्लानिंग’
ऑनलाइन जुए की रकम हारने के बाद रची साजिश
पुलिस जांच में पता लगा कि पीड़ित ने ऑनलाइन ऐप के जरिए जुए में रकम हारने के बाद अपने साथ लूटपाट और हमले की झूठी साजिश रची थी। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, नॉर्थ दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संत नगर बुराड़ी के रहने वाले 21 वर्षीय शख्स ने ऑनलाइन जुए में रकम हारने के बाद कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन और डिजिटल रिस्ट वॉच की फर्जी लूट की साजिश रची थी।
अधिकारी ने बताया कि शख्स ने इस फर्जी लूट को सही साबित करने के लिए ब्लेड से खुद पर हमला भी कर लिया था, जिससे हमलावरों द्वारा हमला किए जाने को दर्शाया जा सके। इस कथित लूटपाट की वारदात की शिकायत में अरोड़ा ने आगे दावा किया कि लुटेरों ने उन्हें अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड बताने के लिए मजबूर किया। उसने कहा कि हमलावरों ने भागने से पहले उस पर ब्लेड से हमला भी किया।
यह भी पढ़ें: 100 रुपये का हथौड़ा, 1300 रुपये का कटर; दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी की ऐसे हुई ‘सिंगल मैन प्लानिंग’
पुलिस वारदात के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के दौरान सभी मार्गों का निरीक्षण किया गया और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल की गईं। इस दौरान पता चला कि हेलमेट पहने 3 मोटर साइकिल सवार लोग व्यक्तियों को बैठाकर पुश्ता रोड की ओर जा रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच टीम ने पीड़ित के द्वारा अपनाये गये रास्ते का पता लगाया और पाया कि उसने गुरुवार शाम को अपना स्कूटर शाम 7:50 पर पार्क किया और करीब 6 मिनट के बाद पीसीआर कॉल की गई, लेकिन लूटपाट के बाद घायलावस्था में पार्किंग स्थल पर करीब 6 मिनट के भीतर पहुंच जाना, पुलिस को कुछ हजम नहीं हुआ।
घटना की 6 मिनट की थ्योरी से ठनका पुलिस का माथा
पीड़ित ने एक किलोमीटर की दूरी को तय करने के बाद सिर्फ 6 मिनट में स्कूटर को घायल अवस्था में होने के बाद भी सहजता से पार्किंग में पार्क कर लिया। इसे देखते हुए पुलिस को मामले की थ्योरी में कुछ गड़बड़ दिखी। पुलिस ने इस सबकी जांच पड़ताल के बाद पीड़ित से मामले की सच्चाई जानने के लिए सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस मनगढ़ंत घटना का पूरा राज उगल दिया। पुलिस ने जब सभी सबूत उसके सामने रखे तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।श्
यह भी पढ़ें: दिल्ली में डबल मर्डर से फैली सनसनी, एक को चाकू से गोदकर मारा, दूसरे की गोली मारकर हत्या
कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पीड़ित जो खुद ही आरोपी है, उसने बताया कि वह ऑनलाइन जुए में रकम हार गया था। इस आर्थिक नुकसान के बाद ही उसने अपने साथ लूटपाट होने और झूठे हमले की साजिश को रचा था। उसने बताया कि इस झूठी साजिश के बारे में पुलिस को पता नहीं चले, इसलिए उसने अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था, जिसमें ऑनलाइन जुआ खेलने की ऐप थी। हालांकि पुलिस ने डिजिटल रिस्ट वॉच को बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।