Rekha Gupta Delhi CM: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पीएम मोदी के प्रयासों से ही मिली है। कोई इस गलतफहमी में ना रहे। दिल्ली की सरकार टीम मोदी के रूप में काम कर लोगों के सपनों को पूरा करेगी। सीएम ने इंडिया टुडे काॅन्क्लेव में कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ रेखा गुप्ता को सीएम नहीं बनाया, बल्कि बेटियों का सम्मान किया है। हम ऐसे नेता मिले हैं जो छोटे-छोटे कार्यकर्ता की भी सराहना करते हैं।
यह पूछने पर कि आप को कम अनुभव होने के बाद बावजूद सीएम बनाया गया है, अनुभवी अफसर आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं, इस पर सीएम ने कहा कि ‘शाख से टूटे हुए पत्ते नहीं हैं हम, आंधियों से कहो अपनी औकात में रहे’। वहीं नगर निगम चुनाव को लेकर रेखा गुप्ता ने कहा कि आप के पार्षद खुद हमारे साथ आना चाहते हैं, हमें किसी को तोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है।
ये भी पढ़ेंः ‘तुगलक लेन’ की जगह’ स्वामी विवेकानंद मार्ग’, सांसद दिनेश शर्मा ने बदल दिया सड़क नाम
हम उनकी आशाओं को पूरा करें
वहीं शीशमहल में रहने और नहीं रहने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम सब जनता के बीच रहकर काम करेंगे। जनता ने हमको इसी भरोसे के साथ बैठाया है। दिल्ली में हजारों लोग अलग-अलग राज्यों से सपने लेकर आते हैं। सभी चाहते हैं कि दिल्ली में अच्छा माहौल मिले। इस कारण हमारी कोशिश है कि हम उनकी आशाओं को पूरा करें।
दिल्ली का सीएम बनना कोई लाॅटरी नहीं
सीएम ने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना सपना नहीं था। यह कोई लाॅटरी नहीं है, बल्कि हमारे देश की महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और शासन को अपना मिशन बनाया है।
ये भी पढ़ेंः महिलाओं को 8 मार्च को 2500 रुपये के साथ मिलेगी एक और सौगात, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान