---विज्ञापन---

दिल्ली

‘बाढ़ से निपटेंगे…’, दिल्ली की सीएम ने LG के साथ किया नालों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये आदेश

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को प्रमुख नालों की सफाई के लिए आदेश जारी किए हैं। मानसून के दौरान हर साल दिल्ली में जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है। उनके साथ उपराज्यपाल और लोक निर्माण मंत्री भी मौजूद रहे। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 16, 2025 19:18
CM Rekha Gupta
मीडिया से बातचीत करतीं रेखा गुप्ता। Photo-ANI

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण मंत्री परवेश वर्मा ने रविवार को राजधानी के 3 प्रमुख नालों का निरीक्षण किया। बारापुला, कुशक और सुनहरी पुल की स्थिति देखने के बाद एलजी और सीएम ने अधिकारियों को मानसून से पहले समय पर गाद निकालने का काम पूरा करने के आदेश दिए। बता दें कि दिल्ली की नवगठित बीजेपी सरकार ने मानसून के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें:माता वैष्णो देवी मंदिर में टूटा 5 साल के दान का रिकॉर्ड, इस साल 94 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

---विज्ञापन---

इस बार बारिश के सीजन में दिल्ली में जलभराव की समस्या न आए, इसलिए सरकार ने अभी से जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों को सख्त हिदायत जारी की गई है कि समय रहते नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाए। उपराज्यपाल सक्सेना और मुख्यमंत्री गुप्ता के साथ लोक निर्माण मंत्री वर्मा ने व्यक्तिगत रूप से सफाई के कामों का निरीक्षण किया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।

मिलकर काम करने की जरूरत

एलजी के अनुसार रेखा गुप्ता ने कहा है कि इस साल राजधानी में जलभराव नहीं होना चाहिए। इसलिए योजना बनाई गई कि हम दोनों मिलकर राज्य के प्रमुख नालों का निरीक्षण करें। हमने बारापुला, सुनहरी पुल के नालों का निरीक्षण किया और मुझे पूरा विश्वास है कि गुप्ता द्वारा दिए गए आदेशों के बाद यह काम समय पर पूरा हो जाएगा। सरकार के साथ उनका समन्वय अच्छा चल रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शहर में तेजी से सफाई का काम करवा रही हैं। पहले दिल्ली नगर निगम (MCD) और दिल्ली सरकार जलभराव के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते थे, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी। हालांकि नई सरकार के आने के बाद अधिकारियों के साथ तालमेल से काम करने पर जोर दिया जा रहा है।

एसी कमरों में बैठकर हल नहीं होते मुद्दे

सीएम गुप्ता ने कहा कि इन नालों को पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया और कभी सफाई नहीं करवाई गई। इस बात को लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं थी कि उनके रखरखाव के लिए कौन जिम्मेदार है? अब गाद निकालने की जिम्मेदारी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। हमारी सबसे पहली प्राथमिकता मानसून के दौरान जलभराव को रोकना है और यह काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सफाई के बारे में वे विधायकों से भी जानकारी लेंगी। दिल्ली का विकास सुनियोजित तरीके से होगा। इन मुद्दों को केवल एसी कमरों में बैठकर या प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हल नहीं किया जा सकता। किसी भी परियोजना की योजना अगले 100 साल के लिए बनाई जानी चाहिए। सरकार की प्राथमिकता दिल्ली के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।

यह भी पढ़ें:पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- सीएम के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे भगवंत मान, नशे को लेकर कही ये बात

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 16, 2025 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें